Sri Ganesha quotes in hindi | Best Sri Ganesha Quotes images

Om Shree Ganeshay Namah | ॐ श्री गणेशाय नमः | Sri Ganesha quotes in hindi .

गणपति जी का आशीर्वाद मिला,
तो बन गए बिगडे काम,
मैं हर दिन की शुरुआत करता हूं,
लेकर उनका नाम |
बोलो गणपति बप्पा मौर्य |

Sri Ganesha quotes in hindi
Sri Ganesha quotes in hindi

मेरे गणपति जी! सुनलो मेरी फरियाद,
मेरे दिल की बात,
जो बात मैं किसी से ना कह पाऊं,
तुम जानते हो अपने भक्तों के मन के हर जज्बात।

हमारा और खुशियों का जन्म जन्म का साथ हो,
हमारी और तुम्हारी बातो में अपनेपन का एहसास हो,
जब आए कोई मुसिबत तो गणपति बप्पा हमारे साथ हो।
हम सभी पर यूही गणपति बप्पा के आशीर्वाद की बरसात हो

Sri Ganesha quotes hindi

मेरे गणेश तुम रहना मेरे साथ,
तुम से है मेरी सारी आस।
रहना चाहता हूं मैं सदा तुम्हारे साथ,
मिलोगे तुम किसी दिन मुझसे,
यही है मेरे दिल की आस

सबका साथ मिले जरूरी तो नहीं,
मेरे अधूरे काम पूरे हो जरूरी तो नहीं,
पर उम्मीद है मेरा हर सपना पूरा होगा एक दिन,
तब बप्पा का आशीर्वाद मेरा साथ न हो जरूरी तो नहीं।

खुशियों से भर जाए घर का आंगन
सभी रहे एक साथ मिलकर,
झूम उठे गलियां और घर-घर,
चलो अपनों के संग मनायें उत्सव |

गणेश जी से जो चाहा वो मिला,
एक प्रार्थना यही है डगमगाए न कभी मेरे कदम,
मेरा रास्ता सही और युग पक्का हो,
हमेशा इच्छावास तुम पर सच्चा हो।

मेरे गणपति बप्पा बड़े ही न्यारे है
मुझे वो देवताओ में सबसे प्यारे हैं
हम सबके दिल में बसते हैं,
वो ही तो शिव-पार्वती के लाड दुलारे हैं|

जिसके आने से बनते हैं बिगडे काम
शुरू करो काम लेकर उसका नाम
किसी ने पूछा कौन है वो महान
मैंने कहा गणपति जी है उनका नाम।

सुख दिया, समृद्धि दिया
दी है खुशी अपार,
हमारा जीवन सफल हो जाए,
जब गणपति जी आए हमारे द्वार।

Sri Ganesha quotes status in hindi

मैं तो तरस्ता था बप्पा के दर्शन के लिए
एक झलक क्या मिली,
लगा मानो जीवन सफल हो गया,
एक बार उनका आशीर्वाद क्या मिला,
मेरे पास सुख, समृद्धि का बरसात हो गया।

गणेश चतुर्थी के दिन सुख समृद्धि आए सबके द्वार
खुशियों के गीत सबके लिए गाएं चांद-सितारे
हम सब के दुलारे हैं गणपति प्यारे
तभी तो लगते है गणपति बप्पा मौर्य के नारे।

Sri Ganesha Quotes with beautiful prayer

तूने आंसु मेरे पोछे,सम्भाला मुझे है
जब कोई ना था सहारा तो थामा मुझे है
कैसे आभार व्यक्त करूं मैं तेरा
गणपति बप्पा एक तू ही तो है मेरा।

मेरा एक मन था वो भी ,
मैंने गणपति को दे दिया
गणपति के पास थी सुख, समृद्धि और आशीर्वाद,
वो भी उन्होंनेमुझे दे दिया।

गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ दे आपार,
मिले आपको खूब सफलता,
आए सुख समृद्धि आपके द्वार।

बड़े धूम से आते हैं गणपति जी,
बड़े धूम से जाते हैं,
सबसे पहले आकार गणपति जी,
हम सबके दिलों में बस जाते हैं|

जीवन में बनी रहेगी शांति,
भगवान गणेश देंगे उन्नति,
करोगे प्रार्थना एक बार मिलेगा आशीर्वाद,
पूरा होगा हर सपना और,
नहीं होगा किसी से विवाद|

Read Also – Hanuman bhagwan Status in hindi

गणेश जी की ज्योति से नूर आ गया,
आपसे ही जीने का सुरूर आ गया,
जब मैं भी आया आपके द्वार,
मेरे घर आंगन में खुशियों का फूल खिल गया |

गणेश जी को जब मैंने लड्डू भोग लगाया,
दिया उन्हें मुझे अपार सुख,हर लिए मेरे सारे दुख,
हैं वो जग के पालनहारी,
तभी तो मुशकराज है उनकी सवारी।

पूरे किए मेरे सभी काम,
हर ली मेरी सारी चिंता
किया दुख दर्दो का नशा
ऐसे गणेश जी का लेता हूं मैं दिन रात नाम|

गणपति बप्पा का त्योहार आया है
हम सभी ने बड़े धूम-धाम से मनाया है।
सबका बेडा पार किया है
तभी तो भक्तों ने गणपति जी को अपने दिलों में बसाया है।

श्री गणेश स्टेटस इन हिंदी | Sri Ganesha Quotes images

गणेश जी ने दी मुझे खुशियां,
अपार हर दुख को मेरे सर से लिया,
उतारा मैंने इतनी दुआ की बप्पा से,
कि मेरे मन में हो गया उनका वास|

रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम,
दिन दुखियों के भाग्य विधाता हो तुम,
तुम ही हो ज्ञान का सागर
तुम ही करते हो हम सबका भाग्य उजागर

जीवन सुंदर बन जाता है,
जब कोई गणेश जी का दर्शन पाता है,
दुख दरिद्रता नीकट नहीं आते हैं,
जब वो बप्पा के भजन हैं गाते |

श्री गणेश स्टेटस इन हिंदी

रिद्धि सिद्धि को लेकरआए,
गणेश जी आपके द्वार,
भेज रहा हूं सबसे पहले निमंत्रण,
खुशी से करो स्वीकार |

मुझे विस्वास है की आपको भगवान् श्री गणेश की कुछ प्रार्थना वाली लाइन्स अच्छी लगी होंगी जो हमारे विघ्नहर्ता है और हमरे पालक भी है। उन्ही के वजह से ये संसार चल रहा है और चलता रहेगा। हमने बस एक छोटी सी कोसिस की है की उनकी महिमा को सब ताका पहुंचाया जाये। ईसिस तरह के कोट्स , शायरी जैसे पते रहने के लिए हमरे वेबसाइट को बुकमार्क करे और बहुत सारी शायरी , हिंदी कोट्स , Sri Ganesha Quotes in hindi , Sri ganesh ji quotes , ganesh ji status, ganesh ji wishes, ganesh ji blessings quotes , Sri ganesh chathurthi ,श्री गणेश स्टेटस इन हिंदी , गणेश जी पर दोहे , गणपति स्पेशल | गणेश जी के दोहे | Ganesh Ji Ke Dohe, आपको इस वेबसाइट में मिल जायेंगे .

Leave a Comment