बेवफा शायरी में आपका स्वागत है। प्यार के बाद बेवफा का पल बहुत ही दर्दनाक होता है। उस दर्द को अपने इस आर्टिकल में Sad Bewafa Shayari in hindi , Bewafa Shayari 2 line के द्वारा प्रदर्शित करने की कोसिस किया हु।
अगर तुम अब भी मेरी हो जाओ,
तो मैं दुनिया की हर किताब मे से बेवफा शब्द मिटा दूंगा।
तू बेवफा बन गई, तो इसमें मेरा कुसूर क्या था,
क्या तुझे भी मुझे आवारा बनाने का अधिकार था।

तू हमारी ना हुई, लेकिन हम तो तेरे थे ना,
ऐसी कौन सी खता हमसे हुई जो बेवफाई हमारे ही हिस्से में आई।
काश की मुझे तुझसे इतना प्यार ना हुआ होता,
तो तेरे दिए धोखे की चोट इतनी गहरी ना होती।
मरना बहुत आसान है, बस एक बार किसी बेवफा से,
प्यार करके देख लो,जीते जी मर जाओगे।
तुझसे इतनी उम्मीद करके मैंने गलत किया,
उम्मीद तो टुट ही गई, लेकिन उनके साथ, मैं भी टुट गया।
हमने तो इश्क में वफा निभायी, फिर भी बेहाल है,
लेकिन वो तो बेवफाई करके भी खुशहाल हैं।
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ,
इश्क करने का सबक तो मिल गया।

मुबारक हो आपको, कहानी खत्म हो गई हमारी,
बहुत खूब खेल गए आप, जो उम्मीद ना थी वो कर गए आप।
मोहब्बत की कोई जात नहीं होती, फिर भी रिश्ते तोड़ देते हैं,
ये बेवफा क्या जाने मोहब्बत की कोई औकात नहीं होती।
प्यार में वफ़ा तो ज़िंदगी दे देती है,
और उसी प्यार में बेवफाई हो तो जीते जी मार डालती है।
मोहब्बत की झूठी शान कब तक दिखाओगे,
तुम हमें प्यार नहीं करते कब तक जताओगे।
अगर तुम्हें हमसे मोहब्बत नहीं थी तो बता दिया होता,
हमारे दिल को टूटने से बचा लिया होता।
Sad bewafa shayari for gf
हमारी वफ़ा का सिला कुछ ऐसा था,
जिसमें हम तन्हा रह गए और वो किसी पराये के हो गए।
जो हमारा था वो किसी और का हो गया,
हमारी वादे-ए-वफा को ठुकरा कर चला गया।
मोहब्बत का दूसरा पहलू ऐसा होता है, कभी सोचा न था,
हम तो बिखर गए और वो निखर गए।
हम अपने ख्वाबों को हकीकत में बदल देते,
सारे जहां की खुशियाँ तेरे नाम कर देते,
अगर तू भी हमसे वफा का वादा अदा कर देती।

आज हम तुझे एक और मौका देंगे,
एक बार फिर तुझे बेवफा से अपनी सनम बनाएंगे।
अब तो प्यार के नाम से भी डर लगता है,
हर प्यार करने वाले शक्स के साथ मुझे एक धोखा दिखता है।
एक दिन तेरी भी जिंदगी में कयामत आएगी,
जब तुझे महबूब बिल्कुल अपनी तरह मिलेगी।
Hindi Sad Bewafai Shayari
तुम्हें कोई और मिल गया हम तो याद आएंगे नहीं,
लेकिन तेरी बेवफाई को चाह कर भी हम भूल पाएंगे नहीं।
मुझे जरूरत नहीं तेरे दो पल के सहारा की,
मैं अकेला ही अपनी तन्हाई के साथ जी लुंगा।
प्यार में लड़ाई-झगड़े तो चलते रहते हैं,
लेकिन अगर प्यार में बेवफाई आ जाए तो ये रिश्ते नहीं चल पाते।
हम तो उसके दिखावे को प्यार समझ बैठे,
लेकिन वो जनाब तो बस हमारा इस्त्तेमाल कर रहे थे।
पता होता है कि तू बेवफा है,
तो सनम तुझे दिल तो क्या कभी एक नजर भी ना देखते।
READ ALSO – BEST TOP 100 BEWAFA SHAYARI IN HINDI
कभी वफ़ा की कसमें खाई थीं,
और आज बेवफाई की राह पर चल पड़े हैं।
हम तो लुट गए तेरी मोहब्बत में,
लेकिन जनाब एक दिन तुम भी मोहब्बत की भीख मांगोगे।
मुझे ठुकरा कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखा तो मोहब्बत कैसी।
वो आए नहीं हम आ गए, उनके लिए अपना दिल हार गए,
और वो बेवफा किसी और को ही अपना बना गए।
जुबान से सच बोलने की कोशिश करते थे,
लेकिन बेवफाई की बदबू तो दूर रहकर भी आ जाती है,
वो नासमझ ये भी नहीं जानते थे।
very sad bewafa shayari in hindi
बेवफाई को मोहब्बत समझना एक ऐसी भुल है,
जिसमें इंसान फँस जाये तो उसे सिर्फ धोखा ही मिलता है।

प्यार दिल से होता है, दिमाग से नहीं,
लेकिन जिसने दिमाग से किया,
वो सिर्फ तुम्हारा इस्तेमाल ही करेगा प्यार नहीं।
चाह कर भी उसकी बेवफाई का इजहार न कर पाए,
तभी मोहब्बत हमारे लिए बस एक खेल बनकर रह गई है।
ऐसा क्या था तेरे महबूब में,
जो तू चाह कर भी हमसे वफा न कर पाई।
Girlfriend Sad bewafa shayari
तेरे इश्क का नशा बहुत बुरा था,
तेरी बेवफाई ने एक ही झटके में इसे उतारा दिया।
तू सनम बेवफा है, एक बार फिर आज तुझे मेरी कसम है,
लौट आ मेरे लिए, सारे जहां की खुशियां तेरे कदमों में रखने के लिए।
ये आशिक़ आज भी तैयार हैं|
मेरे पास तू नहीं तेरी यादें हैं, जीने के लिए यही काफी हैं,
तू ना आना यहाँ, क्योंकी तेरे लिए कोई जगह नहीं है।
तेरे वफा में मिटने की कसम खाई थी हमने,
लेकिन तेरी बेवफाई में तुझे ही मिटाने की कसम खाई है हमने।
मेरे प्यार की कीमत कुछ नहीं थी उसके नजरों में,
मैं ही बस उसे ज्यादा भाव देती रही।
किसी ने कहा है मोहब्बत से दिल को सुकून मिलता है,
लेकिन जिससे सुकून ही छिन जाए वो प्यार की बेवफाई का नतीजा बन जाता है।
किसी ने हमसे पूछा बेवफाई क्या होती है, हमने भी जवाब दिया,
जो तुम्हें तनहाई में लाकर खड़ा कर दे ।
तेरे आने से अब बहार नहीं आई, इस बार खुशियां हजार नहीं आई,
तू बेवफा बन गई और हमें उसी राह पर छोड़ गई।
मोहब्बत में वफ़ा मिले जरुरी तो नहीं,
वो मुझे मेरी तरह चाहे ये मेरे नसीब में नहीं,
तबी तो वो बेवफा है मेरी तरह नहीं।

जा मेरे बेवफा सनम, अब तुझको याद न करेंगे हम,
अपनी जिंदगी को तन्हा ही जी लेंगे हम।
हमने छोड़ दिया किस्मत की लकीरों पर विश्वास करना,
अब तो लोग बदल जाते हैं, ये लकीरें क्या चीज हैं।
मुझे अब तुझपर भरोसा नहीं और ना ही खुदपर,
एक तनहाई है जिसके साथ जिएंगे हम।
अकेलेपन का एहसास ही काफी है,
तेरी बेवफाई को बताने के लिए।
Sad Bewafa Shayari Status 2023
तू हमें न चाहे ये तेरे लिए आसान है,
लेकिन हम तुझे न चाहें ये हमारे बस में नहीं।
मोहब्बत के सभी शिकवे-गिले तो तब खत्म हो गए,
जब हमें मोहब्बत में बेवफाई मिल गई।
ऐसा नहीं है कि उसकी याद नहीं आती,
खता सिर्फ इतनी है कि हम बता नहीं पाते।
कदर ना करना तो फितरत में थी तुम्हारी,
हम तुम्हें मुफ्त में जो मिले थे।
2 line bewafa shayari
काश! कि तुम हमसे बेवफाई न करते,
तो हम भी तुमसे बेइम्तिहान प्यार करते,
काश! की तुम हमारा दिल न दुखाते,
तो हम भी तुम्हें अपने पलकों पर बिठाकर रखते|
दिल कहता है,आखिरी बार तुमसे मिले,
कह दे सारे सिकवे-गिले, अगर है तुममे वफ़ा,
तो तुम हमारे बन जाओगे,
वरना आगे क्या कहना,
तुम तो खुद ही समझ जाओगे।
सनम की बेवफाई का पता चलने
से पहले मुझे मौत आ जाए,
फिर भी अगर मैं उसके साथ रिश्ता रखूं,
तो वो रिश्ता हमेशा के लिए टूट जाए।
Bewafa quotes for whatsapp
मैं उसके इश्क में आवारा बन गया,
पागल बना और गलियों का बंजारा बन गया
वो तो मेरी कभी थी ही नहीं, लेकिन फिर भी
उसके प्यार में मैं इतना दीवाना बन गया|
मत करो मोहब्बत, मुझे इतना कि मैं तुम्हें भूल ना पाऊ,
चाह कर भी ये रिश्ता तोड़ ना पाउ,
कुछ ऐसे ही हुआ करते थे, मेरे महबूब के जज्बात,
जब उसे कोई और मिल गया बदल दिए उसने सारे हालात|
बहुत अलग था हमारा किरदार,
हमारे महबूब के साथ,
ऐसा लगता था, हम उसकी मोहब्बत नहीं,
बल्की इस्तेमाल करने का कोई सामान है,
जिस दिन उसनेहमें छोड़ दिया,
और हम बिखरे हुए कहीं पड़े रह गए।
मेरा भरोसा तोड़ दिया तुमने,
मेरी चाहत को ठुकरा दिया तुमने,
सच कहता हूं एक दिन,
फिर याद आऊंगा मैं तुम्हे,
जब मेरे जैसा ही कुछ नसीब होगा तुम्हे।

अगर हम एक हो जाते तो क्या हो जाता,
तुम मुझसे मोहब्बत का रिश्ता,निभाते तो क्या हो जाता,
जरूरी था क्या मुझे छोडना,तुम मेरी वफ़ा का साथ
निभाते तो क्या हो जाता?
वो कौन सी मोहब्बत थी,जो हमने तुम्हें नहीं दिया,
तुम्हारी हर ख़्वाहिश को पूरा हमने किया,
चाहा था बस जिंदगी भर का साथ तुम्हारा,
तुमने तो हमसे वहीं छिन लिया।
मरते थे हम उसकी हर अदा पे,
उससे मोहब्बत कुछ ऐसी थी,
फिर अचानक एक झटका ऐसा लगा,
कि हमारे प्यार करने का नशा उतरा,
आज हम मौत की फरियाद करते हैं,
और वो अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं।
चाह कर भी तुमसे जुदा ना हो पाये,
हमारी आदत ही कुछ ऐसी थी,
तब भी पता था तुम बेवफा हो सनम,
लेकिन फिर भी कभी तुम्हारा
साथ नहीं छोड़ेंगे,ऐसी है हमारी कसम।
Bewafa shayari in hindi for love
तुम्हारी बेवफाई ने हमें ऐसा बनाया दिया,
वरना कभी हम भी इंसान हुआ करते थे काम के,
तुमने सितम ही इतने दिए,जिंहोने हमें बर्बाद कर दिया,
आज हम यहीं रह गए हैं दुनिया में कुछ नाकाम से।
कितनी भी मोहब्बत क्यों ना करो किसी को,
अगर उसमें इंसानियत है,
तो वो तुम्हारा होकर ही रह जाएगा।वरना जिसमे इंसानियत नहीं,
वो बेवफाई का थप्पड़ तुम्हारे,चेहरे पर मारकर चला जाएगा।
जीना मरना तो सब भगवान के हाथ में है,
लेकिन प्यार करना हमारे हाथ में है,
प्यार सही मिला तो जिंदगी मिली,
वरना प्यार में धोखा मिला तो इंसान,
भगवान से उम्र से पहले ही मौत मांगता है।
महबूबा कब कौन-सा रंग दिखा दे,
यही तो इंसान जानता नहीं,
नसीब-नसीब की बात होती है,
प्यार में किसी को वफ़ा मिलती है,
तो किसी को बेवफाई।
दुनिया चाहे कितने भी सितम करे,
फर्क बस दिमाग को पड़ता है,
लेकिन एक बार कोई हमारे दिल से खेले,
दिल तो चकनाचूर हो जाता है,
लेकिन किसी को दिखाई भी देता है।
Sad Bewafa Shayari : टूटे हुए दिलों के लिए बेवफा शायरी
जब तक रिश्ते में भरोसा है,
दूर रहकर भी इंसान पास रहता है,
लेकिन एक बार जब रिश्ते में धोखा मिल जाए,
इंसान चाहे कितने भी पास रहे,
उनके बीच मीलों की दूरियाँ बन जाती हैं।
जमाने में सब कुछ बिकता है वफ़ा नहीं बिकती,
लेकिन आज कल मुफ्त में बेवफाई जरूर मिल जाती है,
जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करो वो,
पराया कब बन जाता है, पता ही नहीं चलता।
क्या हुआ जो तुझे वफ़ा नहीं मिली,
उसकी यादें और तनहाई तो तेरे साथ है,
तू उदास मत हो कुछ न सही,
तेरे महबूब की बेवफाई तो तेरे साथ है,
कुछ घड़ी तू इंतजार कर वो फिर लौट के आएगा,
जब जमाना उसको ठुकरायेगा,
एक वक्त ऐसा भी आएगा।
वो साथ थी तो जिंदगी जन्नत लगती थी,
उसके होने से ही हर पल में खुशी मिलती थी,
फिर मेरे सनम ने कुछ ऐसा कर दिया,
अब मेरी हर सांस मुझसे जिंदा रहने की वजह पूछती है।
ये दिल आज भी तुम्हारे लिए धड़कता है,
तुम बेवफा बन गए तो क्या हुआ,
ये आज भी सिर्फ तुम्हें ही याद करता है,
आ जाओ एक बार मेरे पास,
वफ़ा से तुम्हारा संसार बसाने की,
ये आज भी ख्वाहिश रखता है।
हमें प्यार करना नहीं आता था,
इस लिए अपना प्यार हम हार गए,
हमारी जिंदगी से उनको बहुत प्यार था,
इसलिए उनकी बेवफाई हमें जिंदा ही मार गई।
Sad Bewafa Shayari in Hindi !
एक दफा तुम भी मिलो हमसे,
बताए दास्तान तुम्हें, तुम्हारी बेवफाई की,
कैसा होता है ये दर्द, हम समझाए तुमको भी,
मत करना किसी से इतना बेइंतहा प्यार,
वरना धोखा मिलेगा तुमको भी।
मेरा सनम कुछ झूठा था,
मुझसे हमसे वफ़ा की बातें करता था,
आज वो इस रास्ते पर नहीं है,
उसकी तो मंजिल ही अलग हो गई है,
और हमारी जिंदगी ही बदल गई है।
जैसा हाल हमारा है,
एक दिन तुम्हारा भी होगा,
आज हमें मिला है, कल तुमको भी मिलेगा,
एक दिन तुम्हें भी दर्द का अहसास होगा,
जब तुम्हें भी सनम बेवफा मिलेगा।
I hope aapko बेवफा शायरी 2023 , bewafa shayari 2023, Sad Bewafa Shayari Status 2 Line , Bewafa Shayari : टूटे हुए दिलों के लिए बेवफा शायरी, बेवफा शायरी, बेवफाई शायरी, Bewafa Shayari,Sad bewafa shayari, Dard bhari bewafa Shayari, Bewafa shayari in hindi for Girlfriend.

मेरा नाम हरि शंकर है। जो की झारखण्ड के एक छोटे से गांव में रहता हूँ। मैं GirlShayari.com का संस्थापक हूँ। मैंने इस वेबसाइट में सभी प्रकार की हिंदी शायरी को लिखने की कोशिश की है। आप अपने कमेंट करके मेरा हौसला बढ़ाए।