Top 25 Sachin Tendulkar quotes in hindi | Birthday Sachin quotes

दुनिआ के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कौन नहीं जनता। इन्हे क्रिकेट का भगवान् भी बोलते है। जिनकी वजह से भारत देश के क्रिकेट को पहचान मिली। इनके लोए कुछ शायरी और कोट्स Sachin Tendulkar quotes, Birthday Sachin quotes लिखने की एक छोटी सी कोसिस की है , मुझे विस्वास है की आपको ये सब पसंद आएगा।

खेल के इतिहास में
कुछ ही खिलाड़ी अपना नाम दर्ज करते हैं,
लेकिन सचिन जैसे खिलाड़ी,
अपने आप में ही एक इतिहास बनते हैं।

सचिन को लोगों ने माना एक खिलाड़ी
लेकिन मैंने माना पुरी टीम।
जब चले सचिन का बल्ला
फिर चले पूरे भारतीय क्रिकेट टीम का बल्ला।

sachin quotes

Sachin Tendulkar quotes

सचिन को सब ने चाहा किसिको कोई गिला नहीं,
क्रिकेट के बाग में ऐसा फूल अब तक खिला नहीं।
मैंने खोजा बहुत इस दुनिया में मगर,
सचिन जैसा कोई दूसरा खिलाड़ी मिला नहीं|

अनेको विश्व रिकॉर्ड हैं जिसकी पहचान,
भारतरत्न का मिला जिसको खास सम्मान,
सचिन तेंदुलकर है खिलाड़ी बड़े महान,
इसलिए लोग इन्हे कहते हैं क्रिकेट का भगवान|

जब सचिन के बल्ले से लगता था छक्का,
तब मैदान में हो उठाता था शोर
और बोलर रह जाता था हक्का बक्का|

अगर मैं क्रिकेट के मैदान में जाऊं
तो लगता है मंदिर में आ गया,
और सचिन तेंदुलकर को देख लू
तो लगता है मंदिर का भगवान मिल गया।

READ ALSO – MS DHONI Quotes in hindi

मैं रोज विजेता बनाना चाहता हूं।
मैं अपना सबसे अच्छा प्रशिक्षण देना चाहता हूं।
मैं अपना सबसे अच्छा काम करना चाहता हूं।
इसीलिये तो मैं सचिन तेंदुलकर बनाना चाहता हूं।

Sachin quotes in hindi

जिसने देखा सचिन तेंदुलकर का खेल,
वो जनता है उनकी पूरी कहानी
तभी तो पूरी दुनिया है सचिन की दीवानी।

मैं क्रिकेट खेलना बहुत पसंद करता हूं,
इस्लीए जितना हो सके उतना समय इसी मे बीताता हूं,
बनाना है मुझे सचिन के जेसा,
यही फरियाद मैं दिन रात खुदा से करता हूं |

sachin tendulkar quotes in hindi
Sachin Tendulkar quotes

Happy Birthday Sachin Tendulkar

एक ही बल्लेबाज है,
जिसने किया बोलर को हैरान,
सचिन तेंदुलकर की बैटिंग,
हर बोलर को कर देता है परेशान।

हमाने बोलर माने का उसे माना
जिस्ने बल्लेबाज को डरा दिया,
और बल्लेबाज उसे माना,
जिसने बोलर को डरा दिया|

मैंने खिलाड़ी तो बहुत देखे हैं जमाने में,
लेकिन सचिन तेंदुलकर ही सफल हुआ है
सबके दिल को लुभाने में।

Sachin motivational quotes

अगर हारी हुई बाजी जितना सीखना है,
तो इस हुनर को सचिन तेंदुलकर से सीखो।
जिसने आखिरी विकेट में,
भारतीय टीम को जीत दिलायी है।

सचिन ने ही क्रिकेट को एक नई पहचान दी
हार मैं जीत की एक नई विश्वास दी।
आशा करते हैं हम, तुम यूही मुस्कुराते रहो सचिन,
तुमने हमारे देश को विश्व में नई पहचान दी।

READ ALSO – Dhoni motivational shayari in hindi

कभी मत सोचने की तेरा सपना पूरा क्यों नहीं हुआ।
मेहनत करने वालों का इरादा कभी अधुरा नहीं होता।
जिसके कर्म अच्छे होते हैं
उसकी जिंदगी में कभी अंधेरा नहीं होता|

हर टीम को ऐसा सौभाग्य नहीं मिलता,
सचिन जैसा कप्तान हर टीम को नहीं मिलता,
खेलते तो बहुत लोग हैं मगर,
हर किसी को सचिन जैसा बललेबाज नहीं मिलता|

सचिन आया मैदान में और,
सब के दिलों पर छा गया।
खेल दिखाकर अपना,
हमारे दिलों में बस गया।

हम सलाम करते हैं सचिन की शान को
क्रिकेट की जान को
भारत के गौरव को
मैदान की आन को
सचिन रमेश तेंदुलकर को|

Best quotes on Sachin Tendulkar

खेलो में खेल मुझे सिर्फ क्रिकेट पसंद है
और खिलाड़ियों में खिलाड़ी सिर्फ सचिन पसंद है,
बिल्कुल वैसे ही जैसे आसमान को सूरज पसंद है
और चांद को तारे पसंद हैं|

इतनी मेहनत करो क्रिकेट की दुनिया में
की बहादुरी की मिशाल बन जाए
मैदान में इतना अच्छा प्रदर्शन करो,
की दुनिया में इतिहास बन जाए।

जरूरी नहीं कि जीत हमेशा हर के बाद ही हो,
जिन्हे जितना होता है वो किस्मत से भी लड़ जाते हैं,
बदलते जाते हैं सितारे उनके भी
जो आसमान के दीवाने नहीं होते|

Sachin birthday quotes

क्रिकेट सचिन से पहले भी बहुत खिलाड़ियों ने खेले हैं
और इनके बाद भी बहुत खिलाड़ी खेलेंगे।
लेकिन जो अंदाज़ सचिन का था,
वो किसी और का नहीं होगा।

बिना मक़सद के जीने से
ये ज़िंदगी कहा आसान होती है।
जब सफलता मिल जाती है
तो नाम से ही बड़ी पहचान होती है।

कितने भी खिलाड़ी आए
तुम्हारा नाम तो वही रहेगा।
कोई कितने भी शतक बनाए
दिलों में नाम बस, सचिन ही रहेगा।

परिश्रम इतना किया कि,
अनहोनी को होनी बना दिया।
सचिन ने क्रिकेट ऐसे खेला
कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

I hope you liked Sachin Tendulkar quotes, sachin birthday quotes, sachin motivational quotes, Quotes on Sachin, Sachin janmdin mubarak.

Leave a Comment