लफ्ज़ कम पड़ गए मेरे
उसके इशारों के सामने।
मैं बोल ना पाया
जो पूरी रात सोचा था
उसकी नशीली आंखों के सामने।

उठती नहीं नजरें उसकी
शर्म से जब लाल होती है।
मेरा दिल जोर से धड़कता है
जब वो मेरे साथ होती है।
Aankhen shayari | Dil chain mera lut liya
Table of Contents
कहने को तो वो बहुत मासूम है
पर नगाहें उसकी वार करती हैं।
दिल चैन मेरा लूट कर
यही सितम बार बार करती हैं।
दिल के धड़कने का
तेरी आंखों से हसीन रिश्ता है।
तू जब हंसती है तो मैं हंसता हूं
तेरे रोने पर, सांस मेरी थमती है।
READ ALSO – I miss you Janu Shayari in hindi | I miss you Janu Photo
नज़रों से उसके
शर्म और हवा बहती है।
आंसूओं से उसकी
मासूमियत कहती हैं।

कैसे कोई इन आंखों को
आंसू दे सकता है।
जो हंस कर मोती बिखेरते हैं
और रो कर सैलाब।
मेरी जान की आंखें
गहरी बहुत हैं।
मेरे सारे राज उसने
कुछ यूं छिपाए हैं
मेरी हमराज भी रही है
मुझे आइना भी दिखाया है।
Nashili eyes shayari
गहरी काली आंखें
जब देखती हैं मुझे
मेरा दिल मानो
थम सा जाता है।
नशीली इतनी है
मेरा जहां जैसे
रुक सा जाता है।
READ ALSO – Top 50 girlfriend shayari | Shayari for gf | Love shayari
Aankhen shayari | Pyar hua ekrar hua hai
इकरार वो अपनी आंखो से करती है
इज़हार भी अपनी आंखो से करती है।
मैं शब्दों में जो बोल नहीं पाता
वो सब बातें अपनी आंखो से करती है।

दूब सा जाता हूं
उसकी आंखों में।
जब वो मुस्कुराती है तो
आंखें उसकी चमकती है।
दिल मेरा बैठ जाता है
उसकी आंखों में
आंसू देख कर।
खुश भी हो जाता हूं
मैं उसकी एक मुस्कान
को देख कर।
वो आंखें जिन्हें देख कर
मैं खो जाता हूं।
जिनकी गलियों का
मैं मुसाफिर बना हूं।
Jheel si aankhen shayari
आंखें बार बार उसकी
कुछ पूछती हैं मुझसे।
क्यूं उन्हें देख कर
भटक जाता हूं।
उन्हीं की राहों में
दिल मैं अपना हारा हूं।
डूब रहा हूं मैं
एक गहरे नीले समंदर में
जहां नीलापन तेरी आंखो का
और पानी प्यार का है।
मुझे तैरना नहीं है
ना ही किसी छोर पर जाना है।
Aankhen shayari | Ekrar aur ejhaar

इकरार और इजहार
बस करना आज ही है।
तेरी झील सी आंखों में
मुझे डूबना बस आज ही है।
कैसे इतनी मासूम अदाएं है तेरी
झलक देख लूं एक,
यही दुआएं हैं मेरी।
आंखे तेरी मोती सी चमकती है
इन्हीं में दिखती मुझे
दुनिया है मेरी।
तेरे होंठों ने जो बात छुपाई है
तेरी आंखों ने वो चुपके से बताई है।
राज दफन कर ले सीने में हज़ार
तेरी आंखों ने हर एक सच्चाई बताई है।
Nashili aankhen shayari in hindi
मेरे दिल का फूल कोई
चुरा के ले गया
अपनी नशीली आंखों से
मुझे बहका कर ले गया।
इंतेज़ार में उसके
कितनी रातें बीता दी।
मेरे दिल ने सदके में
सारी उम्मीदें लुटा दी।
कुसूर तो उसकी आंखों का था
जिन पर मैंने अपनी
दुनिया लुटा दी।
पढ़ कर आंखें उसकी
मैंने एक ख्वाब सजा लिया।
जो दूर था मुझसे
उस चांद को अपना बना लिया।
Aankhen shayari in hindi
दिल की बातें सारी
वो आंखों से करती है।
कहने से कुछ वो
कहां डरती है।
पर दुनिया से शर्म कर
थम जाती है जुबान
तब वो अपनी
आंखों से बात करती है।

कैद में रहता हूं मैं
इश्क़ के तेरे।
दिल ने तेरे लगाए हैं
मुझ पर कितने पहरे।
कभी और भटक ना जाऊं
इसलिए तेरी आंखें मुझे घेरे।
Shayari on aankhen
राहत है तू
चाहत है तू
मेरी इबाबत भी तू
मेरी शराफत भी तू।
तेरी नजरें मुझे
अपनी गिरफ्त में रखती हैं
कितना मैं कोशिश करूं
आजाद होने की
ये मुझे अपने में
खोया हुआ रखती हैं।
कोई दीवाना नहीं मैं
आशिक़ हूं तेरी अदाओं का।
तुझे दुनिया से छुपाके रखूंगा
कायल हूं तेरी इन आंखों का।
Khoobsurat aankhen shayari
मेरे भटकते इस मन को
बस तेरा ही सहारा है।
ये दिल तेरा गुलाम
तेरी इन आंखों का मारा है।
राहों में अपनी
मुझे मंजिल मिल गई।
तेरे नाम से जिंदगी
आंखों से दिशा मिल गई।
रूहानियत तेरी आंखों में
कुछ यूं झलकती है।
मैं बैठा रहता हूं दिन भर
तुझे देखता हुए
फिर भी ये आशिकी
बस तेरे लिए तरसती है।

होंठों पे हंसी
कुछ यूं थिरकती है।
मैं ठहर जाता हूं
और तू मुस्कुराती है।
आंखें शबनमी तेरी
मेरे दिल को सुकून देती हैं।
Aankhen shayari hindi me
दिल टूटे चाहे जितना भी
उस हिम्मत तो दिखानी ही पड़ती है।
मजबूत हो इंसान कितना भी
उसकी दास्तां उसकी आंखो
से दिखाई पड़ती है।
मेहबूब की बाहों में
दिन भी पल जैसे बीत जाते हैं।
वो तो बस मासूमियत दिखाते हैं
और हम उनकी आंखों में
खो जाते हैं।
वक़्त बीत गया इतना
बार ना तुम बदली,
ना तुम्हारी ये आंखें।
आज भी मासूमियत से
मुझे उसी तरह देखती हैं।
Ankh ke upar hindi me shayari
दिलों में बेताबी
बस दिनों के साथ बढ़ती गई।
तुम साथ थी मेरे
फिर क्यूं मुझे छोड़ गई।
आंखें तुम्हारी सच कितना बोलती हैं
तुमने ना कहा, पर जानता हूं
तुम मेरी तकदीर से मुंह मोड़ गई।
नशा कोई है दुनिया में
तो वो तेरी निगाहों का है।
मैं बस एक बार कायल हुआ
आज मुद्दातों के बाद भी असर है।
गहरा काजल जो तुम लगाती हो
धीरे से मेरे दिल को चुराती हो।
आंखें कम थी तुम्हारी वार करने को
जो अब इन अदाओं से भी मेरे होश उड़ाती हो।
Nashili aankhen shayari i
मेरे दिल में तुमने
एक घर बना लिया है।
मुझे अपनी अदाओं का
दीवाना बना दिया है।
मैं तो मर मिटा था
तेरी आंखों पर
तूने काजल लगा कर
मुझे पागल बना दिया है।

एक शाम इसी अाई
जब वो दूर थी मुझसे।
दिल डूब रहा था
रोकर मानो, उसकी आंखो से
मैं बहना चाहता था।
Aankhe quotes in hindi
कैसे तुझे प्यार करूं
की तेरी आंखें कभी नम ना हों।
तू खुश रहे हमेशा
तेरी जिंदगी में कोई गम ना हो।
खुदा ने सोचा बहुत होगा
तुझे बनाने से पहले।
तेरी जुल्फें, तेरी आंखें
सब बनाने से पहले।
खूबसूरती तेरे दिल में
सजाई होगी, मासूमियत
तेरी आंखो में पिरोई होगी।
Tumhari aankhen shayari
आदत हो गई है मुझे
तेरे पास रहने की।
तेरे दिल में घर बनाने की
तेरी आंखों में समाने की।
आज उसने सूरमा अपनी आंखों पर सजाया है
चांद की चादर ओढ़ मेरा मेहबूब आया है।
उसके पहले दीदार से क्या होगा मेरा
उसकी आंखें देख ही, मेरा दिल भर आया है।
कुछ तो बात है
आँखों में तेरी
यू इस तरह की दिवानगी
हमने खुद की पहले कभी देखी नहीं
चलो ये बात अलग है कि
तुम हमारे कुछ नहीं लगते
लेकिन ये आँखों को जो
तेरा इन्तज़ार है उनका क्या करे?
Dard bhari aankhen
कभी आस पास
जो नजर आए खुशियां
मैं समझ जाता हूं
मेरी आँखों को
तुम नसीब हो ने वाली हो
सब कुछ गुजर जाएगा।l
तेरे बगैर एक आँखों
को तेरा इंतजार आज भी है
I am waiting for you
तेरी हर बात ठीक है
मगर तेरे ना होने से
हर चीज खाली सी है।
मेरी आँखों के साथ तेरे बिना
मेरी रूह भी खाली है
तेरी याद तो अलग है
तू मेरी आँखों से
अभी तक गया ही नहीं
I miss you
हर बार जो हमे मिला नहीं
वो तेरी आँखों का सुकून है।
हर बार ये गिला ही
क्यों जरूर है?
आँखें शायरी in hindi
हर बार ये सोच कर रुका हूं
कि तेरी आँखों में नमी न आए।
वर्ना तेरी मोहब्बत से ज्यादा
आज भी हमे अपनी इज्जत प्यारी है
तेरी आँखों में जो है
वो हर जगह मिलता नहीं
तेरी आँखों में जो सुकून है
वो तेरी बाहों में हमे अब नहीं
हम उनकी अदाओं
पर ही मर मिटे है
उनसे कह दो
हमे आँखें ना दिखाए
तेरे होने का गुमान है
लेकिन मग़र
तेरी नजरे हम पर नहीं
ये मलाल है हमको
Aankhen shayari status
भूल पाउ मैं अगर कुछ
तो सबसे पहले तेरी
आँखों का नशा भुला दूँगा
Killer eyes
एक बार तो बताओ
तुम अगर मेरे हो जाओ
नजरे रख कर मुझ पर
मेरी आँखों में खो जाओ
तुम्हारी बातेँ तो
भूल भी जाता हूं मैं
हाँ मगर आँखें
नहीं भूल पाता
तेरे बाद एक ख्याल
ये जरूर रहा है
तेरी आँखें ना देखने का
मलाल जरूर रहा है
अभी बाकी रखो
तुम नशा आँखों में अपनी
अभी मुझे पूरी रात
गुजार ni है
Aankhen status in hindi
तुमसे मिलकर उतर
गयी हो तुम जहन में
ये बात अलग है कि
तुम्हारी आँखों में हम रह गए
हमारे मसले में
ये बात आम नहीं
वो खूबसूरत तो है
लेकिन आँखों के वार में भी कम नहीं
Hindi shayari on aankhen
आवारा सा मैं
रुक जाता हूँ अक्सर
जब भी रुक जाती है
तेरी आँखें मुझ पर
तेरी आंखों को
आते है तरीके हजार
कर दिया
मेरा दिल बेहाल

मेरा नाम हरि शंकर है। जो की झारखण्ड के एक छोटे से गांव में रहता हूँ। मैं GirlShayari.com का संस्थापक हूँ। मैंने इस वेबसाइट में सभी प्रकार की हिंदी शायरी को लिखने की कोशिश की है। आप अपने कमेंट करके मेरा हौसला बढ़ाए।
1 thought on “Top 100 Aankhen shayari in hindi | Shayari on aankhein”