सचमुच में था वह महा इंद्र,
संचालक भारत के दल का,
हर एक विधा में दक्ष, निपुण,
अर्जुन था क्रीड़ा स्थल का।
छोड़ नौकरी रेलवे की,
भीषण दंगल में उतरा था,
एक ख्वाब सजा कर पलकों पर,
क्रीडा स्थल में उतरा था।
Dhoni photos

मैदान किसी का हो लेकिन,
आतंक उसी का होता था,
आरंभ कोई भी कर दे पर,
अंत उसी का होता था।
गेंदबाज से नहीं किंतु,
सब डरते थे उस कीपर से,
हर मैच खत्म होता था,
उसके ही हेलीकॉप्टर से। …………..READ MORE
था प्रतिभाओं से भरा हुआ,
पर कोई अहंकार नहीं,
लड़ता रहा चुनौतियों से,
लेकिन कभी मानी हार नहीं।
Dhoni quotes in Hindi
भारत की वैश्विक गरिमा का,
उसने ही तो उद्धार किया,
कभी जुबाँ नहीं खोली उसने,
सीधा बल्ले से वार किया।
मातृभूमि को विश्व विजेता,
का अमूल्य उपहार दिया,
जब चाहा नरमी से खेला,
जब चाहा छक्का मार दिया।
इतना सहज, इतना कोमल,
शायद ही अब कोई होगा,
जब गूंज उठे मैदान सकल,
सब कहते थे वो ही होगा।
अब हार की जद से भारत को,
यह अर्जुन ही उबारेगा,
हर जुबाँ मचल कर कहती थी,
देखो अब माही मारेगा।
यदि ठान लिया उसने तो फिर,
अनहोनी भी अब होनी है,
अब देख करिश्मा बल्ले का,
मैदान में उतरा धोनी है।
लय में आने दो बल्ले की,
टनकार शुरू हो जाएगी,
माही आया है छक्कों की,
बौछार शुरू हो जाएगी।
वतन के कदमों को चूम रही,
मंजिल में अब भी जिंदा है,
वह छोड़ गया मैदानों को,
पर दिल में अब भी जिन्दा है।
Dhoni quotes
वह रुख जिधर का करता था,
उस ओर हवा मुड़ जाती थी,
गेंद हाथ में आते ही,
झट से गिल्ली उड़ जाती थी।
उसके सम्पर्क में आने पर,
गेंदें भी खैर मनाती थी,
बल्ले के नीचे आते ही,
वह छूमंतर हो जाती थी।
जब कभी जरूरत पडती थी,
झट से कमाल कर जाता था,
उसके मैदान में आते ही,
हर गेंदबाज डर जाता था।
उसका लिया गया रिव्यु,
डिसीजन हो जाता था,
इसलिए तो धोनी क्रिकेट का,
रिव्यू सिस्टम कहलाता था।
जब अपने दम पर आता था,
जय सुनिश्चित हो जाती थी,
उसके हर एक इशारे से,
सबको ढाँढस बध जाती थी।
चेहरे पर तेज उमड़ता था,
होठों पर मधुरता रहती थी,
जैसी भी विकट परिस्थिति हो,
हर क्षण स्थिरता रहती थी।
ms dhoni quotes in hindi
उसकी असीम प्रतिभाओं का,
हर खेमे ने सम्मान किया,
दुनिया में परचम लहराकर,
भारत को गौरववान किया।
भारत माता की सेवा में,
तन मन धन अर्पित कर डाला,
निज मातृभूमि के गौरव को,
सर्वस्व समर्पित कर डाला।
अद्भुत है उसका राष्ट्रप्रेम,
मन भाव विभोर हो जाता है,
मैदान भले ही छोड़ चला,
पर याद अभी तक आता है।

मेरा नाम हरि शंकर है। जो की झारखण्ड के एक छोटे से गांव में रहता हूँ। मैं GirlShayari.com का संस्थापक हूँ। मैंने इस वेबसाइट में सभी प्रकार की हिंदी शायरी को लिखने की कोशिश की है। आप अपने कमेंट करके मेरा हौसला बढ़ाए।
All of your shayari are wriiten very nicely but few are superb like MS Dhoni Shayari. ALL THE BEST SIR.
Wow….Thank you so much Maám