Top 75 Best maa shayari in hindi | Mothers day shayari

Best maa shayari in hindi/mothers day shayari : We hear a strange courage in our heart. The word mother is an important link in our life that begins with our birth. This is the word that we do for the first time as soon as we are born. Friends, we should always respect our mother.

In this busy life, we forget even our mother and we do not even have enough time to ask about their condition. Therefore, I request all of you to respect my mother and give them some time because she is always worried for us.

maa, mother shayari in hindi
maa ke liye shayari

दुनिया के सभी लोग प्यारे हैं,
लेकिन मां सबसे ज्यादा प्यारी होती है,
कदमों में तो उसके जन्नत होती है,
जो उसको पूजे उसकी हर मनोकामना पूरी होती है।

Maa shayari in hindi

जो मांगू सब देती है,
जितना लाड चाहूं उतना तू करती है,
मेरी मां कितनी प्यारी है ना तू,
हर मुश्किल में मेरा साथ देती है।

मेरी मां मेरा संसार है,
जिसकी सादगी से मुझे बहुत प्यार है,
हर हाल में तू मुझे सबसे सुंदर लगती है,
और जब तू साथ रहती है,
तो ये दुनिया जन्नत लगती है।

तेरे आने से रौनक आए,
तेरे जाने से खुशियाँ जाएँ,
मुझे हमेशा मेरे साथ चाहिए तू,
तेरे बिना रहना गवारां नहीं मां।

जब मां मेरे साथ नहीं होती,
भीड में भी खुद को अकेला महसूस करता हूं,
,लेकिन जब वो साथ होती है तो,
सारी दुनिया का सामना करने की हिम्मत होती है।

परिवार को साथ लेकर चलती है माँ,
अपना बच्चों का हर हाल में पेट भारती है माँ,
उनकी सारी ख्वाहिशें पुरी करती है माँ,
फिर बूढ़ापे में क्यों अकेली रह जाती है माँ।

मां ना होती तो वफा कौन करता,
ममता का फर्ज पूरा कौन करता है,
भगवान हर मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करता?

maa ke liye shayari image photo

Mother’s day ki shayari

प्यार करना कोई आपसे सीखे,
दुलार करना कोई आपसे सीखे,
आप हो ममता की मूरत,
मन में बसाई है मैंने यही सूरत,
इस दिल का बस यही है कहना,
ओ मां! तुम हमेशा ऐसी ही रहना।

मैंने मां से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया,
जिसको पलकों पर बिठाया जाए,
रहे उसका और मेरा रिश्ता ऐसा की,
अगर मेरी मां उदास हो तो,
मुझसे मुस्कुराया भी ना जाए।

Mother’s day par maa ke liye kuch line

मां तुम पर अपनी जान वार दूं,
न्योछावर अपनी सारी जिंदगी कर दूं,
लगती हो मुझे सबसे प्यारी,
ममता की मूरत, सादगी-सी तेरी सूरत,
तुम्हारे साथ रहना ही मुझे हमेशा,
देता हूं हमेशा यही संदेशा।

मां ने जब सर पे हाथ फेरा तो हिम्मत मिल गई,
उसके कदमों में सर झुकाया, तो जन्नत मिल गई को,
और जब मां मेरे साथ चली,
तो लगा मानो सारी दुनिया की खुशी मिल गई।

ममता क्या होती है, प्यार किसे कहते हैं,
उन बच्चों से पूछो जिनकी गुजर जाती है मां,
चाहे हम खुशियां में मां को भूल जाए,
लेकिन जब मुसीबत आती है तो,
सबसे पहले याद आती है मां।

वो कौन-सी चीज है जो दुबारा नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है, लेकिन मां नहीं मिलती,
मां-बाप ही होते हैं जो जिंदगी में फिर नहीं मिलते,
दोस्तो! खुश रखो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती।

चेहरे पर सादगी और मासूमियत लिए,
जब मां दरवाजे पर मेरा इंतजार करती है,
कितना भी थका हुआ हूं, सारी थकान मिट जाती है मेरी,
जब मां मुझे प्यार से अपने गले से लगा लेती है।

मां का कर्ज ऐसा है जिसे मैं चुका नहीं सकता,
सच में तो मां का कर्ज वो है,
इसे मैं तो क्या भगवान भी नहीं अदा कर सकते हैं।

मां एक ऐसा चांद है जिसके होने से मेरे जीवन में रोशनी है,
वही है तो मेरे पास सब है, अब रब से भी बस यही अरदास है कि,
उसकी हर ख्वाहिश पूरी करूं जो भी उसे मेरी वजह से अधूरी छोड़ दी।

मेरी खुशी में उसे अपनी खुशी नजर आती है।
मुझे देखते ही जिसकी पलकें खुशी से भीग जाती है,
वो कोई और नहीं, ममता की मूरत, मेरी माँ है,
जिसकी सादागी और भोलेपन से मुझे बहुत प्यार है।

mother’s day par maa ke liye

शिकवा मैं भगवान से कर सकता हूं,
लेकिन अपनी मां से कभी नहीं,
क्योंकी भगवान की मूर्ति होती है, जिससे हम प्रार्थना करते हैं,
लेकिन मां एक ऐसी मूरत है जो बिना कहे,
हमारी हर शिकायत को जान लेती है।

मां का दरजा तो भगवान से भी ऊपर होता है,
मां तो वो है जो हर आंधी को झेल लेती हूं,
जब भी मुझपर कोई भी मुसीबत आती है,
मुझे अपने आंचल में छिपा लेती है।

मैं कभी बताता नहीं फिर भी,
मेरी हर तकलीफ जान जाती है मां,
मैं कभी रोता नहीं फिर भी,
मेरे आंसू देख लेती है मां,
और ये सब जानने के बाद,
मेरी सारी तकलीफ छिन लेती है मां।

ओ सनम! तुमने हमें ये कहां लाकर खड़ा कर दिया,
मां और तुम में से किसी को एक चुनने के लिए दिया।
हम ना तो तुम्हें छोड़ सकते हैं और ना ही अपनी मां को,
क्योंकी अगर तुम दिल हो तो मां हमारी जान है।
तुम दोनों के साथ होने से ही हमारी कामयाबी और जीने की शान है।

mother’s day par maa ke liye line

बचपन में बच्चों का प्यार कुछ ऐसा होता है,
कि वो कहते हैं मां मेरी है मां मेरी है।
और वही जब बड़े हो जाते हैं,
तो कहते हैं मां तेरी है, मां तेरी है।

ओ मां तुम हमेशा ऐसे ही प्यारी रहना,
तारीफ करुं तो कितनी करूं तेरी,
जिसने मुझे ये ममता का सागर दिया,
मेरे हर एक पल को,खुशियों और प्यार से भर दिया।

मां का दरजा तो भगवान से भी ऊपर होता है,
मां तो वो है जो हर आंधी को झेल लेती हूं,
जब भी मुझपर कोई भी मुसीबत आती है,
मुझे अपने आंचल में छिपा लेती है।

maa quotes, best line for mother hindi

करती हैं वो दिन भर काम फिर भी नहीं वो थकती हैं,
रात में सबसे देर से सोती, सुबह सवेरे उठती है,
बिना उसके घर चल नहीं पता,
घर का रौनक जाने कहा जाकर छुप जाता|

Maa shayari, Mothers day shayari

kisee ke pyaar se bulaane par,
maan kee yaad aa jaatee hai.
jab dard aankho se chhalake mera,
teree yaad bahut sataatee hai.

किसी के प्यार से बुलाने पर,
मां की याद आ जाती है।
जब दर्द आंखो से छलके मेरा,
तेरी याद बहुत सताती है।

When called by someone’s love,
Miss the mother.
When my eyes trickle from pain,
Your memory is very painful


GirlShayari.com

Maa shayari, Anpadh maa nahi

anapadh maan nahin hotee,
vo to ginana jaanatee hai.
har us din ko,
jo mere bina gujaaratee hai.

अनपढ़ मां नहीं होती,
वो तो गिनना जानती है।
हर उस दिन को,
जो मेरे बिना गुजारती है।


READ ALSO – Papa shayari in hindi | Hindi shayari on Father

main kaise na samajha maa,
tere dard ko aakhir?
mere rone ka vaqt toone,
mar mar ke gujaara tha.

मैं कैसे ना समझा मां,
तेरे दर्द को आखिर?
मेरे रोने का वक़्त तूने,
मर मर के गुजारा था।


Maa Shayari, maa ka aanchal

jo hotee badanaseeb to,
maan na deta vo khuda.
ye chhotee chhotee takaleephen,
maan ke aanchal se saaph karatee hoon.

जो होती बदनसीब तो,
मां ना देता वो खुदा।
ये छोटी छोटी तकलीफें,
मां के आंचल से साफ करती हूं।

Whatever would be unlucky,
God does not give God
These small problems,
I clean with my mother’s face.


tu kahatee hai,
to safar aasaan lagata hai,
meree thaalee kee rotee bhee,
tere kahane se chaand lagata hai

तू कहती है,
तो सफ़र आसान लगता है,
मेरी थाली की रोटी भी,
तेरे कहने से चांद लगता है

You say
So the journey seems easy,
Even my plate bread,
You say it makes the moon



Maa Shayari,I love you maa

mere rone par tera sisakana,
mere hansane par ko muskuraahat teree.
mere tapate sir par se,
tere haath ka na hatana.
ye sab kisee aur
jahaan nahin milega maan.

मेरे रोने पर तेरा सिसकना,
मेरे हंसने पर को मुस्कुराहट तेरी।
मेरे तपते सिर पर से,
तेरे हाथ का ना हटना।
ये सब किसी और
जहां नहीं मिलेगा मां।

I cry when you cry
Your smile made me smile.
From my burning head,
Do not lose your hand
All this someone else
Where mother will not be found.


Maa Shayari, Maa ka sahara

teree maathe kee bindiya,
jo gol see sundar.
tera muskuraana mujhapar,
mera din bana deta hai, maan.

Your forehead,
Which is beautiful round.
Your smile on me,
Makes my day, mother.

तेरी माथे की बिंदिया,
जो गोल सी सुन्दर।
तेरा मुस्कुराना मुझपर,
मेरा दिन बना देता है, मां।



maan se rishta kuchh aisa banaaya hai,
khuda ne khud ko mere paas rakhane ko
meree maan ko banaaya hai.

मां से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया है,
खुदा ने खुद को मेरे पास रखने को
मेरी मां को बनाया है।


Maa Shayari, Hindi maa shayari

vo ujjval tera chehara,
mere din yoon nikhaarata hai.
teree daan bhee meethee kheer jaisee,
mere din ko tera har shabd sudhaarata hai.

वो उज्ज्वल तेरा चेहरा,
मेरे दिन यूं निखारता है।
तेरी दान भी मीठी खीर जैसी,
मेरे दिन को तेरा हर शब्द सुधारता है।

That bright your face,
It enhances my day like this
Your charity is also like sweet pudding,
Every word of yours improves my day.


Maa Shayari, Meri maa

khuda likhe jameen par,
mera astitv phir kabhee.
meree maan ko banaana jaroor,
bin usake mujhe banaana nahin

खुदा लिखे जमीन पर,
मेरा अस्तित्व फिर कभी।
मेरी मां को बनाना जरूर,
बिन उसके मुझे बनाना नहीं।

God wrote on the ground,
My existence ever again.
Must make my mother,
Don’t make me without him.

Girl hindi shayari website

Maa Shayari, Maa ki aawaj

vo vaqt haseen tha,
jab tere haath kee rotee ke thee.
main jaagatee tujhe dekh kar,
tujhe dekh kar hee sotee thee.

वो वक़्त हसीन था,
जब तेरे हाथ की रोटी के थी।
मैं जागती तुझे देख कर,
तुझे देख कर ही सोती थी।

It was beautiful at that time,
When you had bread in your hand.
I wake up to see you,
She used to sleep on seeing you.


tera mujhase naata,
hai sadiyon puraana.
mere dil ko dhadakan,
toone hee to dee hai.
lovai you maa

तेरा मुझसे नाता,
है सदियों पुराना।
मेरे दिल को धड़कन,
तूने ही तो दी है।
Love you Maa

I belong to you,
Is centuries old.
My heart beats,
You have given
Love you maa


tapatee raahon ka saphar,
mujhe ab haseen lagata hai.
ye aur kuchh nahin,
maan kee dua ka asar lagata hai.
love you my maa

तपती राहों का सफर,
मुझे अब हसीन लगता है।
ये और कुछ नहीं,
मां की दुआ का असर लगता है।
Love you my mother

Journey of the heat waves,
I feel beautiful now.
Nothing else
There is an effect of mother’s blessings.
Love you my mother


Maa Shayari,Chhu lu aanchal

main chhoo loon kitanee bulandiyaan,
tere pairon tale
meree jannat rahegee.
kuchh bhee karoon main,
khuda se bhee pahale
too hee rahegee.

मैं छू लूं कितनी बुलंदियां,
तेरे पैरों तले
मेरी जन्नत रहेगी।
कुछ भी करूं मैं,
खुदा से भी पहले
तू ही रहेगी।

I touch so many highs,
Under your feet
I will have a paradise.
Whatever I do,
Even before god
You will remain


Maa Shayari, Maa ki hindi shayari

maan kee aankho mein,
sirph pyaar dikhata hai.
main karoo ibaadat kisakee,
mujhe maan mein rab dikhata hai.

मां की आंखो में,
सिर्फ प्यार दिखता है।
मैं करू इबादत किसकी,
मुझे मां में रब दिखता है।


kitanee duaen maangee hongee,
meree maan ne mere lie.
ye vaqt aisa aaya hai,
har janam mein maan mile,
ye dua main karata hoon.

कितनी दुआएं मांगी होंगी,
मेरी मां ने मेरे लिए।
ये वक़्त ऐसा आया है,
हर जनम में मां मिले,
ये दुआ मैं करता हूं।

How many prayers may have been asked
My mother for me.
This is the time,
In every birth mother met,
I pray for this


Maa Shayari, I love you my mother

toone hee to chalana sikhaaya,
mujhe hansana or bolana sikhaaya.
mein girata raha,
khud kee najaro mein
meree maan ne mujhe uthana sikhaaya.
I love you maa

तूने ही तो चलना सिखाया,
मुझे हंसना ओर बोलना सिखाया।
में गिरता रहा,
खुद की नजरो में
मेरी मां ने मुझे उठना सिखाया।

You taught me to walk,
Taught me to laugh and speak.
I kept falling,
In my own eyes
My mother taught me to get up.


vo dua khaalee nahin jaatee,
jo maan karatee hai.
kaise banee is kaabil mein,
meree maan meree har aah par maratee hai.

That prayer does not go empty,
The mother does.
How was this capable,
My mother dies on my every sigh.

वो दुआ खाली नहीं जाती,
जो मां करती है।
कैसे बनी इस काबिल में,
मेरी मां मेरी हर आह पर मरती है।


Maa Shayari, Maa ki anguli

vo likhane lage khat khuda ko,
mainne bhee kalam thaam lee.
shabd likhe kaagaj par,
aur maan kee angulee thaam lee.

वो लिखने लगे खत खुदा को,
मैंने भी कलम थाम ली।
शब्द लिखे कागज पर,
और मां की अंगुली थाम ली।


vo kahate hain,
khuda ka ghar nahin hota.
vo dil mein hai
maanata hoon par,
meree maan to mere ghar mein hai.

वो कहते हैं,
खुदा का घर नहीं होता।
वो दिल में है
मानता हूं पर,
मेरी मां तो मेरे घर में है।

They say
God does not have a home.
He is in the heart
I agree,
My mother is in my house.


हमें आशा है की इस आर्टिकल में आपको बहुत से अच्छे शायरी maa shayari, mothers day shayari, maa status in hindi, maa par shayari, maa poetry, maa ke liye shayari, mom shayari, mother shayari मिले होंगे । इसलिए हमारा ये निवेदन है की कृपया आप अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में दे ताकि हम आपके लिए और भी अच्छी स्वरचित शायरी ला सके।

आप हमरे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते है जहाँ मै टूर ट्रेवल व्लॉग और बहुत सी अच्छी जानकारी देता रहता हु। धन्यवाद आपके सुझाव और कमेंट का इन्तजार रहेगा। आप हमारे इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते है।

2 thoughts on “Top 75 Best maa shayari in hindi | Mothers day shayari”

Leave a Comment