I miss you Janu Shayari in hindi | I miss you Janu Photo

Welcome to my new shayari article I miss you janu shayari in hindi. Here you can get different types of hindi shayari on Miss you Shayari for Girlfriend . You can dedicate it to your girlfriend , your love , your half , Your life partner. So keep reading and bookmark this website so that you can visit my website on regular basis , whenever you need any I miss you Janu shayari or any type of shayari in hindi , urdu or english.


I miss you Janu : Yah sikayat aaj bhi hai

यह शिकायत आज भी है उसकी
कि हमने उसे मुड़ कर नहीं देखा
वह जानती नहीं क्या अगर हम
उसको मुड़ कर देख लेते हैं
तो आज ज़िंदा ना होते

yah shikaayat aaj bhee hai usakee
ki hamane use mud kar nahin dekha
vah jaanatee nahin kyaagar ham
usako mud kar dekh lete hain
to aaj zinda na hote

I miss you Janu Shayari in hindi | I miss you Janu Photo

ना पूछ ज़िन्दगी कैसी चल रही है,
ना पूछ शाम कैसे ढल रही है.
तेरे याद की -तड़प ऐसी ह
मनो मेरी जान हर वक़्त निकल रही है।

Na poochh zindagee kaisee chal rahee hai,
na poochh shaam kaise dhal rahee hai.
tere yaad kee -tadap aisee ha
mano meree jaan har vaqt nikal rahee hai.

आँखों में हो तुम,
पल पल में हो तुम.
जैसे जैसे गुज़र रहा है वक़्त
वैसे वैसे बहुत याद आ रहे हो तुम

I miss you Janu Shayari in hindi | I miss you Janu Photo

RELATED – Top 50 girlfriend shayari | Shayari for gf | Love shayari


वो क्या जाने ज़ालिम
यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
पैरों तले रोंद कर

मेरी आँखों से पूछ
तेरी ये यादें कितनी जालिम है
ना सोने देती है
ना रोने देती है

meree aankhon se poochh
teree ye yaaden kitanee jaalim hai
na sone detee hai
na rone detee hai

बस एक याद बची है
उनके चले जाने के बाद,
वो याद भी दिल से मिटायी नहीं जाती।
और भुला देगे धीरे धीरे ये यादें भी उनके बाद

Janu miss u and love u

I miss you Janu Shayari

ये तो ज़मीन की फितरत है की,
वो मिट जाएगी एक दिन
वर्ना ये तेरी यादें
जमीन की फ़ितरत जैसी भी नहीं लगती मुझे

ye to zameen kee phitarat hai kee,
vo mit jaegee ek din
varna ye teree yaaden
jameen kee fitarat jaisee bhee nahin lagatee mujhe

प्यार करो तो मुस्कुरा के,
किसी को धोखा न देना अपना बना के
वो गया जालिम अगर तो खैर सही
ले तो जाता अपनी यादें


मैं सोचता हूं पूरे दिन
ना याद करूं तुमको
लेकिन रात होते ही
मेरे इरादे बदल जाते है

Roj kee tarah har raat shuroo hota hai
roj kee tarah ye seel sila teree yaadon ka
subah aankh khulane se shuroo hota hai
aur har raat aankh band hone par rukata hai

रोज की तरह हर रात शुरू होता है
रोज की तरह ये सील सिला तेरी यादों का
सुबह आँख खुलने से शुरू होता है
और हर रात आँख बंद होने पर रुकता है


Miss you janu

काश मुझे भी सिखा देते तुम
भूल जाने का हुनर,
हम थक गए है
हर लम्हें तुमको पालते पालते


I miss you Janu : Teri Yaad aati hai

तेरी आवाज भी याद आएगी,
तेरी हर बात याद आएगी
दिन हो अब या रात
तेरे जाने के बाद तू मुझे हर पल याद आयेगी

ये समझ न पाए हम ग़म
तेरे बाद भी क्यों तेरे रहे हम
इक हवेली थी मोम की मेरा दिल
जलते सूरज जैसे कहा बसा लाए इनको हम


I miss you Janu so much

कुछ गैर ऐसे मिले
जिन्होंने मुझे मेरा ना छोड़ा
कुछ अपने ऐसे निकले
जिन्होंने मुझमे कुछ ना छोड़ा

मैं कुछ मुलाक़ातों को
याद याद रखता हूँ
मैं बातें भूल ना जाऊं उसकी
इसलिए हर पल उसको याद रखता हूं।


रुलाती मुझको
फिर भूला भी देती थी
वो मुझसे अक्सर करके पक्के वादे
बड़ी आसानी से भुला भी देती थी

और भी कयी सितम है
तेरे हो जाने के अलावा
और भी तरह से गुज़री हैं रातें
सोने के अलावा

हर बार ये अलग बात है
कि तुम नहीं होते
हर बार ये ही होता है
कि बारिश आती है तुम नहीं

miss you so much janu

तुमने गुज़री हुई बातों में भी
छोड़ा नहीं मेरा हाथ
मैं तुमको कहता भी था
दूर तक नहीं जा पाओगे

Har cheej abhee adhooree hai
pooree kar de
main tere bin aaj bhee rakh paatee khayaal apana
too aakar mujhe poora kar de.

हर चीज अभी अधूरी है
पूरी कर दे
मैं तेरे बिन आज भी रख पाती खयाल अपना
तू आकर मुझे पूरा कर दे।

एक अर्से में तुम मेरे ना हुए
एक अर्से से ज़माने मना गए
एक तुम रहे ख़यालों में
हम केसे तुम्हें भुला दे।


हर बात पर तुम याद आती हो
बेहद नहीं बेशुमार याद आती हो
और केसे भूला दे तुमको
मेरी साँस में महक तेरी आती हैं

तेरे ख़्यालों में रह कर
तेरे बाद तेरा रहकर
तेरे गम से जुड़ कर
मैने अपना सब खो दिया


I miss you Janu : Tumse dur nahi reh paunga

कुछ भी तेरे बाद नहीं
कुछ भी तुम से नहीं
तुम्हारे बाद में किसी का नहीं
तुमसे बिछड़ कर मेरा कुछ नहीं

Kuchh bhee tere baad nahin
kuchh bhee tum se nahin
tumhaare baad mein kisee ka nahin
tumase bichhad kar mera kuchh nahin

तुझसे बिछड़ कर
मेरे जिंदा रहने में मजा क्या है
तेरे जाने के बाद
मेरा रहा क्या है।


बेवजह सी याद में
हमारी अधूरी मुलाकात में
हम अधूरे रह गए।
देख तेरी मेरी राह में

तुम्हारे बाद ये बेहतर है
तुम्हारे बाद सब बेहतर है
बड़ी बेफिक्र है हम
तुम्हारे बाद सब तेरा है


I miss you Janu : Tmhe kho nahi sakta

एक बार भी अब जाने नहीं देगे
हर बार तुमको खोने नहीं देगे
बड़ी मुस्किल से मिला है सिला
हम तुमको खुद से अलग होने नहीं देगे

Ek baar bhee ab jaane nahin dege
har baar tumako khone nahin dege
badee muskil se mila hai sila
ham tumako khud se alag hone nahin dege

ये बात अलग है
कि तुम अब मिलते नहीं
ये बात आज भी है।
तुम हम में मरे नहीं


I miss you Janu : Jaha dekho tum hi ho

I miss you janu photo download

तुम्हारे बाद वक़्त ही ना रहा
तुमसे बिछड़ कुछ ना रहा
बहुत कहती थी तुम मेरी हो
देखो ये जहाँ भी मेरा ना रहा

Tumhaare baad vaqt hee na raha
tumase bichhad kuchh na raha
bahut kahatee thee tum meree ho
dekho ye jahaan bhee mera na raha


एक बुरा असर सा है
मुझ पर तेरा
मैं ये सोचता हूं
आज भी है तुम मेरा

गलती तुम्हारी थी
या मेरी थी
जुदा तो हम दोनों
साथ हुए ना।


तुम मुझे भूल ही जाओ
तो बेहतर है
इतने दिनों बाद मुलाक़ात
करने से तो लगता है भूल गए हो जैसे।

ना चाहते हुए भी तुम
इतनी कसरत से याद आते हो
जैसे एक तिनका फसा रहता है
आँख में।


ज़िंदगी से यही गिला है मुझे
तू बहुत देर से मिला है मुझे
फिर मिल कर बिछड़ गया
और फिर तू अधूरा कर गया मुझे।


में तेरे बिना जी रहा हु
लेकिन इसका ये मतलब
कभी नहीं हो सकता
की में तुमको याद नहीं करता।
I miss you

ज़िन्दगी तो बड़ी मॅहगी थी
जो तुझ पर लुटा दी लेकिन
तेरे जाने के बाद इतनी सस्ती हो गयी कि
कोई भी लूट कर चला जाता है।


पलको पर रूका है
हर दर्द का आंसू
हर बार जो थमा है
तेरे इश्क़ के नाम पर


नहीं ठीक नहीं हूँ मै
नहीं खुश नहीं हूँ मैं
हर बार एक तेरा होने के लिए
देख कितना तरसा हूँ मैं\

Tumhen yaad kie bina
din hee nahin guzarata
tum yah kaise soch letee ho
meree zindagee kaise guzar sakatee hai tumhaare bina

तुम्हें याद किए बिना
दिन ही नहीं गुज़रता
तुम यह कैसे सोच लेती हो
मेरी ज़िन्दगी कैसे गुज़र सकती है तुम्हारे बिना

Without missing you
the day just doesn’t pass
how do you think that
How can my life pass without you


I hope aap sabhi ko hamari Miss you janu shayari in hindi , I miss you janu photo , i miss you janu images , miss u janu hd images , miss u janu shayri bahut hi achhi lagi hogi. Kindly comment below and bookmark our site so that we can come up with different best shayaries in hindi , urdu or different languages

2 thoughts on “I miss you Janu Shayari in hindi | I miss you Janu Photo”

Leave a Comment