Papa shayari | Fathers day quote in hindi | Father’s day 2021

Father’s quotes/Papa shayari/happy fathers day/love u papa status/Fathers day quotes in hindi / Happy Father’s day 2021/ Father’s day 2021. Its impossible to explain the qualities of our father in a short description. But still we can try to thanks by sharing some Fathers day quote in hindi , fathers hindi shayari, fathers shayari in hindi.

बाप अगर साथ हो तो
इंसाफ होता है
वरना हवा का रुख भी
खिलाफ होता है

fathers day quote in hindi
father’s day quote in hindi

Father’s day 2021 shayari in hindi

वह जो जमीन से
आसमान का नाप होता है
इतने बड़े हौसले का
मालिक हर बाप होता है

अब्बा से ही जागीर है
अब्बा से ही जिंदगी है
जिसके पास अब्बा है
बे कहां से गमगीन है

Lot Of Situations Are Ready
To Effect Family
But One Man In Always
Ready To Protect Your Family

Fathers day quote in hindi

बिन बताए जो
हर दुख जान लेता है
समस्या कैसे भी हो
हमेशा साथ देता है
ऐसे होते हैं पिता

जब भी अपने पापा की
याद आई दिल ने
अपने दादा को
ऐसे इंसान देने के लिए शुक्रिया कहा

पापा आप मेरा
वह गुरूर है
जो कोई कभी
तोड़ नहीं सकता

READ ALSO – Best Sister birthday quotes in Hindi | Birthday wishes for sister

फादर्स डे पर मैं
कुछ अनमोल वचन
क्या कहूं तुम अनमोल वचन
से कहीं ज्यादा काबिल हो

Papa shayari in hindi

Father quotes

पूरा परिवार जो हंसता है
यह मेरे पापा की मेहनत का
एक मिला हुआ गुलदस्ता है
happy fathers day

जब मैं थक कर टूट जाता हूं
तो मुझे खड़ा करने वाला
एक ही शख्स होता है
वह होते है मेरे पापा

READ ALSO- 51+ Best maa shayari in hindi/mothers day shayari

इस मतलबी दुनिया में
बस एक वहीं है
जो बे मतलबी
रिश्ता रखता है

Papa shayari in hindi

दुख का हर लम्हा भी
दूर हो जाता है
जब पिता का साया
हमारे सर पर होता है

एक कोशिश के बाद भी
जो कभी नहीं हारता
एक परिवार के लिए जो
मर कर भी नहीं मरता
वह होते हैं सब के पिता

एक के बाद एक जिंदगी में
गम बहुत हैं
गम के सामने जो हमेशा
खड़े हैं वह मेरे पिता

मिला ही नहीं मुझे कोई उसके जैसा
जिससे मैं मोहब्बत कर सकूं
मेरे पिता जैसा आज तक
कोई आदमी मुझे मिला ही नहीं


पिताजी के लिए स्टेटस
| पापा के लिए कुछ शब्द

Your Father May Be
Educated Or Uneducated
But He Is The Best
Teacher And Motivator

जेब का खाली होना से
ज्यादा बेमतलबी होना
किसी से प्यार करने का सबूत है
जो कि मेरे पिता सबसे बेहतर देते हैं

Papa shayari in hindi

जिसके बिना नहीं है
मेरा घर में गुजारा
वही मेरे पिता है
वही मुझे सबसे प्यारा

जो हमें आज को जीने देता है
आने वाले कल की चिंता से दूर रखता है
इसकी मिसाल सबसे पहले
मैंने अपने पापा से सीखी है।

आज जो हम
महके महके घूम रहे हैं
वह मेरे पिता की मेहनत के वक्त
निकाले गए पसीने की खुशबू है

जिसने खुद के बारे में
कभी कुछ सोचा नहीं
उस पिता को
मैं कोई दर्द दे सकता नहीं

पापा के लिए स्टेटस | पापा के लिए शायरी

बाबा के हाथ का दिया हुआ
हर तोहफा अनमोल होता है
उसकी कीमत चाहे जो भी हो
happy fathers day

जहां सब कुछ पैसे
देने पर होता था
उस दुनिया में कोई मेरे लिए
बेवजह कमाए जा रहा था
happy fathers day

पापा मिले तुम प्यार है
पापा मिले तो है संसार
नहीं भूल सकता
मैं पूरी दुनिया में भी
पा कर सबका प्यार

अगर मैं गलत हूं
मुझे सही बताता है
ऐसे और कोई नहीं
मेरे पापा हैं

Best Thing You Could
Probably Do As A
Father Is A Mixture Of This
How You Love Their Mother.

happy fathers day

छोटे से बड़ा किया और
दी इतनी ऊंचाई
ना कभी कुछ कहा
हमसे न मांगी कभी रुसवाई

खुदा से मेरी
इतनी सी दुआ
मेरे पापा को मिले
खुशियां अपार


मुझे रख दिया छांव में
खुद जलते रहे धूप में
मैंने सुरक्षा देखा है
पिता के रूप में

मेरी पहचान है
मेरी आन बान शान है
मेरा सब कुछ
मेरे पापा है

रस्ते भटकने पर भी
गलत करने पर भी
जो कभी साथ नहीं छोड़ता
वो होते हैं पापा

मेरी जिंदगी में जो कुछ है
यह सब उसके ही संस्कार हैं
वो हैं पापा
happy fathers day

father shayari hindi

क्या कहूं,
उस पिता के बारे में
जिसने सोचा ही नहीं
कभी अपने बारे में

वही मेरी जमीन है
वही मेरे आसमान है
वही मेरा सब कुछ है
वही मेरा अब परवान है


I love you papa shayari in hindi
I love you papa shayari in hindi

आपके नाम से जाना
जाता हूं मैं पापा
भला इससे बड़ी
शोहरत मेरे लिए क्या होगी

मेरे नसीब वाले होने के
लिए इतना ही काफी है
कि मेरे साथ आज भी
मेरे पापा खड़े है

बिन बताए
मेरी हर बात मानते हैं
पापा मुझे
सबसे ज्यादा जानते हैं

पूछता है जो
मेरी हर इच्छा
नहीं है कोई ऐसा
जैसा है मेरा पिता


मोहब्बत का नाम
हजारों सलाम
हमारी आन हमारी शान
हमारे पापा
happy fathers day

Papa shayari | Fathers day quote in hindi | Father's day 2021

पिता के बिना जिंदगी
वीरान होती है
तन्हा सफर और
जिंदगी सुनसान होती है

Father is my special friend | Fathers day quote in english

Daddy is my
special friend
The two of us
are buddies

जो जरा रोने से
हर बात मान जाते हैं
वह कोई और नहीं
मेरे पापा कहलाते हैं
हर जिद पूरी होती है
जब सर पर
पिता का हाथ होता है
happy fathers day


मैं जहां जहां डगमगाया
उसने वहां वहां मेरा साथ दिया
वो साथी हैं पापा
Happy fathers day

जो अमीर नहीं है लेकिन
मैंने उससे ज्यादा कोई अमीर नहीं देखा
हां मैंने पापा को कभी
मुझे किसी चीज को ना कहते हुए नहीं देखा

पिता के साथ ऐसा
रिश्ता बनाया जाए
जो सदियों सदियों
तक याद किया जाये

Happy Father's day 2021

Fathers day quote | Kandho par bojh

कंधों पर जब
बहुत ज्यादा बोझ आ जाता है
तब पापा
आप बहुत याद आते हैं

कभी धरती तो
कभी आसमान है पिता
कभी मेरी आन
तो कभी मेरी शान है पिता

उनके गुस्से से मैं
अक्सर गुस्से में आ जाता हूं
मुझे समझ आता है
अब वह भी एक प्यार ही था उनका


love you papa shayari in hindi

छोटी सी उंगली पकड़कर
चलना उन्होंने सिखाया
आज मैं जहां हूं वह सब है
मेरे पिता का दिया

धरती साथ भेज दिया
और आसमान की ऊंचाई
जिंदगी को तरस हे खुदा ने
मेरे पिता की तस्वीर बनाई

ना हो तो रोती है ज़िद दे
ख्वाहिशों का ढेर होता है
अगर पिता ना हो तो
क्या बच्चा ऐसा होता है

एक बच्चे को उसके पिता से ज्यादा
प्यार कोई नहीं कर सकता है
ना तो कोई समझ सकता है और
ना ही कोई पिता से ज्यादा कुछ कर सकता है


pita par hindi shayari

नसीब वाले वही होते हैं
जिस घर में पिता का साया होता है
हर जिद पूरी होती है
सब का सम्मान किया जाता है

वह हाथ सिर पर रख दे तो
आशीर्वाद बन जाता है
वह अगर साथ दे तो
हर बिगड़ा काम बन जाता है


Good moments with my Father | Fathers day quote

ना मजबूरियां रोक सकी
ना ही कोई कुछ बिगाड़ पाया
पापा ने अगर आपने बच्चे के लिए सोच लिया
तो उसे हर हाल में पूरा करके दिखाया

दुःख चाहे कितना भी आए
परंतु बच्चों को नहीं दिखाते
पापा कितने भी परेशान हो
बच्चो को नहीं बताते

Miss you papa shayari in hindi

घर में रोशनी बहुत
ज्यादा बढ़ जाती है
जब पापा काम करके
घर पर आते हैं

मैं अगर गलत हूं
तो मुझे सही बताते हैं
लेकिन कभी मेरा साथ नहीं छोड़ते
ऐसे है पापा


I hope that you have liked fathers day quote in hindi. I believe you will like all different shayaries in hindi that already been mentioned on our website, Share this Fathers day quote in hindi to each and everyone and to your beloved father.

Leave a Comment