Top 50 Beti Ki Vidai Shayari in hindi

बेटी की विदाई (Beti Ki Vidai, Bahan ki vidai) के दिन सभी बहुत भावुक हो जाते है। बेटियां घर की लक्ष्मी होती है। बेटी के विदाई के दी सारा घर सुना सुना लगता है।

मन में खुशी, मगर चेहरे पर
गम की परछाई होती है,
कठोर दिल भाई भी रो देता है,
जब बहन की विदाई होती है।

man mein khushee, magar chehare par
gam kee parachhaee hotee hai,
kathor dil bhaee bhee ro deta hai,
jab bahan kee vidaee hotee hai.

कितने नाजों से पाला, रखा अपने पलकों पर,
बेबस है पिता अपनी बेटी की विदाई पर,
मेरी नन्ही परी तू बहुत याद आएगी,
जब अपने मां-बाबा से दूर चली जाएगी।

kitane naajon se paala, rakha apane palakon par,
bebas hai pita apanee betee kee vidaee par,
meree nanhee paree too bahut yaad aaegee,
jab apane maan-baaba se door chalee jaegee.

बेटी की विदाई शायरी इन हिंदी

वो घर को सुना करके चली गई,
जिसकी किलकारियों से कभी घर गूजा था,
वो अब एक नया घर बसाएगी,
जिसने कभी जन्म लेकर हमारा जीवन बसाया था।

vo ghar ko suna karake chalee gaee,
jisakee kilakaariyon se kabhee ghar gooja tha,
vo ab ek naya ghar basaegee,
jisane kabhee janm lekar hamaara jeevan basaaya tha.

जोडे में सजी बेटी कितनी प्यारी लगती है,
आज की रात एक पिता को बहुत भारी लगती है,
सवेरा होते ही वो चली जाएगी,मौहोल को गमगिन,
और अपने कदमों के छाप छोड़ जाएगी।

पाल पोसकर जिसको बड़ा किया,
आज उसकी विदाई का दिन आ गया है,
चाहते हैं खुश रहना और दुआएं हज़ार देना,
लेकिन आखों में आंसुओं का बाढ़ आ गया है|

READ ALSO – SISTER BDAY WISHES SHAYARI IN HINDI

आंखों से दूर सही, दिल से कहां जाएगी,
बेटी हमने तो तुझे विदा कर दिया,
लेकिन तू हमसे जुदा कहां हो पाएगी,
तू कितनी ही दूर सही,
पर तेरी यादें साथ रह जाएगी।

पराया धन होकर भी जो कभी
पराई नहीं हुई,
शायद इसीलिये आज तक किसी बाप
से हंस कर अपनी बेटी की विदाई नहीं हुई।

जिसके होने से घर में रौनक थी,
जिसके होने से बेवजह माँ-बाबा की डाट मिलती थी,
आज वो चली गई, और मुझे अकेला छोड़ गई,
मेरी बहन आज विदा हो गई।

beti vidai shayari hindi

Beti ki vidai shayari hindi

सोचा था, मैं बहुत खुश रहूंगा जब वो चली जाएगी।
इस घर पर और मां-बाबा के दिल पर मेरा ही राज होगा,
लेकिन उसकी विदाई के समय मेरे आंसू ही नहीं रुके,
और लगा वो मेरी सारी खुशियां अपने साथ ले गई।

सामने कभी दिखाया नहीं लेकिन हर मुश्किल में मेरा साथ दिया है,
एक बहन के रिश्ते को उसने बखूबी निभाया है,
जब वो विदा हुई,लगा मानो मेरी मां मुझसे जुदा हो गई,
मेरी दीदी ने मुझे इतना प्यार दिया है।

Beti ki Vidai beautiful Hindi shayri

पति के सुख में साथ देना,
उसके दुख में साथ देना,
सास-ससुर को अपना माँ-बाप समझना,
अपने ससुराल को ही अब अपना घर समझना,
मिलेगा भरपुर प्यार तुम्हें सबसे,
यही दुआ है तुम्हारे लिए हमारी रब से|

क्या खूबियां बताएं आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
तुम जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
लेकिन अधुरा लगेगा मुझे आपके जाने पर।

मां-बाप के जीवन में भी एक दिन ऐसा आता है,
जब उनके जिगर का टुकड़ा उन से दूर हो जाता है,
पाला जिसे नाजो से, वो आंखों के सामने विदा हो जाती है,
एक दिन अपनी बेटी भी पराई हो जाती है।

कल जिससे मेरा घर, हर पल महकता था,
आज मेरी उस परी की विदाई है,
पलकें पिता की गम से भीगी हुई हैं,
लेकिन इस बेला में खुशी और गम भी समायी हुई है।

Beti ki vidai shayari hindi

डोली चाहे अमीर पिता के घर से उठे या गरीब के घर से,
हर चौखट सुनी होती है,
भले कितना भी पत्थर दिल पिता क्यों ना हो,
आखों में नमी उसके भी आ जाती है,
जब उसकी बेटी विदा हो जाती है।

जा मेरी बहन तेरा खुशियों का संसार बसे,
तेरा हमसफर हमेशा तेरे साथ रहे,
हम रोकर ही जी लेंगे,
तेरी यादों के सहारा अपना जीवन बिता लेंगे।

जिस घर में बेटियां होती हैं,
वो घर खुशनसीब होता है,
बेटियों के होने से ही घर महकता है,
ये सच है कि बेटी एक मेहमान है,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से वो अनजान है।

Beti Par Shayari 2023 बेटी पर शायरी

इसके जमाने का दस्तूर बहुत पुराना है,
यहां आना जाना लगा ही रहता है,
जहां भी रहना वहां छाप ऐसी छोडना,
कि हर कोई गाते रहे तुम्हारा ही तराना।

बाबुल की दुआएं हमेशा रहे साथ तेरे,
कभी न भूल पाएंगे तुम्हें,
मायका ना याद आए मेरी लाडली को,
ससुराल में तुम्हें इतना प्यार मिले।

जा मेरी प्यारी बहना, हमें भले ही भूल जाना,
लेकिन अपना फर्ज तू पुरी तरह निभाना,
स्त्री की हर कसौटी पर खड़ी उतरना,
और दोनो कुल का नाम रौशन करना।

Beti ki vidai shayari image

Top 50 Beti Ki Vidai Shayari in hindi
Beti Ki Vidai Shayari in hindi

आज उसकी विदाई है, सबकी आंखें नाम हो आई हैं,
जिसके रहने से इस घर में रौनक रहती थी,
आज वो किसी और के घर की हो चली,
मेरी प्यारी बहन आज विदा हो चली।

आज एक बार फिर मुझे वो दिन याद आया है|
आंखों में थोड़ा सा आसूं, और बहुत सारी यादे साथ लाया है,
कभी खेलती थी हमारे घर के आंगन में मेरी बहना,
आज उसी ने अपने ससुराल के आंगन को रौशन कर दिखाया है|

Sadi ke baad beti ki vidai

इसके बाद हम तेरा साथ न दे पाएंगे,
तेरे आसुओं को अब पोछ ना पाएंगे,
तू रहना अडिग, संभालना खुद और अपने नए परिवार को,
चाहे कितनी भी मुसिबतें आए हिम्मत न हरना,
यही दुआ है हमारी तुम अपना प्यारा-सा घर बसाना।

मेरी बेटी जो कल तक मेरे गोद में खेलती थी,
आज वो इतनी बड़ी गई, कि उसकी विदाई हो चली,
आंखों में आसुओं की बारात के लिए हम खड़े रह गए,
अब हमारी बेटी पराई हो चली।

Beti ki vidai par hindi shayari

मां-बाप की जान होती हैं बेटियां,
एक नहीं, दो-दो घर की शान होती हैं बेटियां,
कितनी भी तकलीफ मिले सब बरदाश्त करती हैं बेटियां,
तभी तो बेटो से भी बढ़कर होती हैं बेटियां।

कहने को तो बेटियां पराया धन होती हैं,
लेकिन वो पराया होकर भी कभी पराई नहीं होती,
शायद इसीलिये किसी बाप से हंसकर,
अपनी बेटी की विदाई नहीं होती।

beti ki vidai par hindi shayari

जो खेलती थी कभी आंगन में,
वो मल्लिका अब बड़ी हो गई,
उसकी भी विदाई की घड़ी आ गई,
कैसे छुपाए एक पिता अपने आसुओं को,
जब अपनी ही बेटी अपने लिए पराई हो गई।

Best Beti Ki Vidai Par Shayari in Hindi 

सोचने के लिए, लोग तो कुछ भी सोचते हैं,
बेटी की शादी कर,
एक पिता ने अपने दिल का टुकड़ा दान कर दिया,
लेकिन पूछने वाले अब भी पूछता है,
दहेज कितना दिया।

जिन हाथों ने थामा मेरे बचपन को,
अब ऊँगली वही छुड़ाते हैं,
जुदाई की पीड़ा से माता-पिता
के नयन भर आते हैं।

समाज की रीत बड़ी पुरानी है,
अपनी ही बेटी की एक दिन करनी पड़ती विदाई है,
हमेशा से चली प्रथा ये, बेटी का दुख क्या जान पाई है,
बेटी तो अपने ही घर में रहकर भी अपनों के लिए पराई है।

खुदा की खुदाई ना जाने कैसी है,
खुशी का महौल है,
लेकिन फिर भी आंखें सबकी भर आई हैं,
सम्भाले संभलते नहीं जज्बात जब हो रही एक बेटी की विदाई है।

beti ki vidai hindi shayari image

हमेशा से जो अपनी थी,
पल भर में वो पराई हो गई,
ऐसा लगता है जैसे,
सांसो से रूह की जुदाई हो गई।

Beti ki vidai hindi shayari image

जो इन आंखों का नूर थी,
आज में आँखों की तनहाई है,
बाबुल के आंगन से
उसी चिड़िया की हो रही रिहायी है।

आपकी विदाई की बेला में हम रह जाएंगे अकेले,
लेकिन सच कहते हैं, आपके सुख-दुख में हम साथ हैं,
जहां रहो वहां आपको नई सौगत मिले,
खुशियों की बौछार हो और खूब सारा प्यार मिले।

मेरी प्यारी बहना ससुराल तुम्हारा संसार होगा,
हर रिश्ते की मर्यादा रखना तुम,
बडो को सम्मान और छोटों को प्यार देना तुम ,
सबकी उम्मीदों पर खड़ी उतरना तुम।

किसी ने सोना दिया,
किसी ने चांदी दिया,
किसी ने अपनी सारी दौलत ही दे दी,
उनका घर बसाने के लिए हमने
अपने घर की रौनक ही दे दी।

एक पिता चाह कर भी ना कर सका,
हंसकर अपनी शहजादी की विदाई,
दूसरे घर में भले ही जाए लेकिन,
हमारी बेटी ना होगी कभी इस घर के लिए पराई।

दुनिया को सारी खुशियां मिले तुम्हें,
ना आए कभी भी मायके की याद,
नया घर हो सुख-समृद्धि से भरपुर,
बस यही है ईश्वर से फरियाद।

Beti ki vidai par Shayari

बेटी तुम्हें विदा तो कर रहे हैं,
लेकिन कभी भूल ना पाएंगे,
ये आंखें तो तरस ही जाएंगी तुम्हें देखने को,
हम तुमसे मिलने कभी-कभी जरूर आएंगे।

बड़े लाड प्यार से पाला जिसको,
उसकी हर इच्छा को पूरा किया,
ससुराल की ओर चली हमारी बेटी,
घर-परिवार को अधुरा किया।

अब हम क्या बताएं,
हर वक्त हमें तुम्हारी याद आए,
संसार की सारी खुशियां मिले तुम्हें,
भगवान से हर पल हम यही दुआ करें

माता-पिता की दुआ है ऊपर वाले से,
तुम्हारा कभी सामना ना हो किसी परेशानी से,
घर से विदा हो रही हो तुम,
पर कभी ना निकल पाओगी हमारे दिल से।

कल तक जो आंगन में खेलती थी,
वो आज मेरे अंगना से विदा होने के लिए बाहर खड़ी है,
पता नहीं दिल की ख्वाहिश क्या है,
चेहरे पर मुस्कान और आंखें में आसूं की धारा बड़ी है।

Bahan ki vidai shayari

कभी न रोने वाला पिता आज फूट-फूट कर रोया है।
मैं तुम्हें अपने से अलग नहीं करूंगा-कहने वाले पापा
आज मुझे अपने आंगन से विदा कर रहे हैं।

देखो विदाई की बेला आई है,
सबके आंखों में आंसू लायी है,
आपकी हर अभिलाषा पुरी हो,
यही दुआ सबके जुबान पर लायी है।

beti ki vidai shayari photo
Beti ki vidai shayari photo

जिस घड़ी का इंतजार था, वो घड़ी आ गई,
लेकिन आज मैं अपने ही मां-बाप के लिए पराई हो गई,
सोचा था हसते हुए जाऊंगी यहां से,
लेकिन बेला ऐसी आई जिसमें खुशियों की नहीं,
आसुओं की धारा बह गई।

 दिल को छू लेने वाले बहन बेटी की विदाई पर शायरी 

तुम्हारा साथ धूप में छाव है,
तुम्हारा साथ समंदर में नाव है,
तुम्हारा साथ अंधकार में प्रकाश है,
तुम तो हमसे विदा ले रहे हो,
लेकिन इस दिल में सिर्फ तुम्हारा ही नाम है।

दिल यूं छोटा ना करो,
हम आएंगे तुमसे मिलने,
हमें इतना याद न करो,
विदाई कर दी है हमने तुम्हारी,
अब अपना घर संभालो और हर रिश्ते को अपना बनालो।

विदाई कर रहे हैं तुम्हारी,
लेकिन फिर भी तुम रहोगी बेटी हमारी,
भगवान न करे, कि तुम्हें कोई तकलीफ हो,
यही है हर पल दुआ हमारी।

मुझे विश्वास है की आपको बेटी की विदाई beti ki vidai शायरी अच्छी लगी होगी और आपकी भी आँखें नाम सी हो गयी होगी। इसी तरह बहुत खूबसूरत शायरी इन hindi like beti vidai shayari hindi, beti ki vidai shayari, beti vidai shayari image, beti ki vidai shayari image, beti vidai shayari 2 line , Beti Shayari | बेटी शायरी – बेटी पर शायरी आपको मिलती रहेगी हमारे वेबसाइट पर।

Kindly comment your point of view so that we can post more beautiful hindi shayari like as we have wrote beti ki vidai shayari in hindi , vidai shayari beti , beti ki vidai poem in hindi , विदाई पर शायरी Beti Ki Vidai Shayari In Hindi as much as possible.

Leave a Comment