Top 25 Barish Romantic Shayari | Shayari on barish | Barish Shayari hindi

रिम-झिम करती जब बारिश आती है ढेर सारी खुशियां लाती है। उस समय जो खुशी लोगों के चहरे पे आती है उसको हमने कविता , Top Barish Romantic Shayari | Shayari on barish | Barish Shayari hindi , barish status के माध्यम आप लोगों के सामने व्यक्त करने की कोशिश की है।

बारिश की बुंदो में कभी भीग जाना,
काम छोड़कर भी कभी जी लेना,
कपड़े गिले होते हैं, तो होने देना,
ऐसे मौसम का हर पल अपने महबूब के साथ बिताना।

Top Barish Romantic Shayari,  Shayari on barish, Barish Shayari hindi

चाहे लेलो मेरी सारी दौलत,
भले छिन लो मेरी जवानी,
लेकिन लौटा दो वो बचपन का सावन,
वो कागज की कश्ती और बारिश का पानी।

सारे गमों को छोडकर,
चलो भीगी ले आज,
बारिश के इस मौसम में, कुछ पल बिता ले साथ,
कल किसने देखा है पता नहीं, हम हो या ना हो तुम्हारे साथ।

ऐ बारिश! तेरी बरसने की अदा मुझे बहुत पसंद है,
मेरा दिल खुश हो जाता है,
याद मेरे महबूब की आती है,
और बरस तू जाता है।

Read Also – I love you shayari in hindi

ये धरती बहुत प्यासी है,
आसमान से कहो कुछ बुंदे बरसा दे,
सुना है बारिश में दुआ कुबुल होती है,
अगर इजाज़त दो तो तुम्हे मांग ले।

Barish Shayari hindi

इस प्यासे दिल को कब तक तरसाओगे,
इस पर प्यार की बुंद तो तुम ही बरसाओगे
क्या हुआ अगर मेरी महबूबा नहीं आई,
ये बारिश तुम्हारी भीगी-सी याद तो साथ लायी है।

barish shayari image
Barish shayari image

मत पूछो की कितनी मोहब्बत है,
मुझे मेरे महबूब से,
बारिश की बुंदे भी अगर उसको छूकर गुजरती है,
तो इस दिल में आग सुलगती है।

कल तक जो उड़ती थी हवा में,
आज पैरों से लिपट गई,
कुछ बुंदे क्या बरसी बारिश की,
धूल की तो फ़ितरत ही बदल गई|

ये सावन का मौसम कितना प्यारा है,
ये हवाएँ करती कुछ इशारा हैं,
थोड़ा समझा इनके जज्बातों को,
ये कह रही हैं, किसी ने दिल से पुकारा है।

ये दास्तान भी अजीब है,
आज बारिश का पानी भी अकेला है, कौन भीगे इसमें,
कागज की नाव से खेलने वाले भी अब,
कश्तियों से नहीं, जज्बातों से खेलते हैं।

बंजर दिल भी बारिश में,
प्रेम के नगमे गुनगुनाने लगता है,
बारिश की यही तो फितरत है,
हर प्यासे दिल की प्यास बुझा देता है।

Barish romantic shayari

ये बारिश के बुंदे जमीन पर आई,
हल्की-सी खुशबू मिट्टी से आई,
हवाओं में भी जैसी मस्ती छायी,
वैसे ही मुझे तुम्हारी याद आई।

पतझड़ में फूल बनकर खिल जाएंगे,
बारिश में बुंद बनकर बरस जाएंगे,
क्या हुआ जो हम आपको तंग करते हैं,
कभी आप इन पलों के लिए भी तरस जाएंगे।

इस बारिश में हम तुम्हारे साथ भीगना चाहते हैं,
उन पलों को और हसीन बनाना चाहते हैं,
मन करे मिलने का तो बता देना,
हम बारिश बनकर बरसना चाहते हैं।

तेरे प्यार की बारिश हो,
और मैं उसमे भीग जाऊ,
तुम घटा बनकर छा जाओ,
और मैं बादल बन जाऊं।

तुझसे मिलकर मेरी हस्ती कुछ खिल जाती है,
जब बरसात में तू मेरे साथ भीग जाती है,
सुहाना हो जाता है हर पल,
और ये जिंदगी संवर जाती है।

Romantic Barish Shayari on rainy season

मौसम ये कितना सुहाना है,
बारिश में आज तेरे संग नहाना है,
प्यार के दो पल तेरे साथ बिताकर,
इस प्यासे दिल की प्यास बुझाना है।

आज तू मेरे साथ नहीं तो क्या,
ये सावन की बारिश है ना,
जब भी आती है, मुझे भीगा जाती है,
हर बूंद में तेरा चेहरा दिखा जाता है।

मेरी अधूरी सी दुआ पूरी हो गई,
बिन मौसम के आज बरसात हो गई,
नहीं सोचा था कि तू मुझसे मिलेगी,
लेकिन आज एक हसीन मुलाकात हो गई|

तेरे बिना जीना तो भी क्या जीना,
बिना बारिश के फिर कैसा भीगना,
मैं भीग गया तेरी यादों में
जो बारिश को अपने साथ लायी।

Barish Shayari in hindi

अगर तुम्हें जनाना है,
कि हम तुम्हें कितना प्यार करते हैं,
तो इन बारिश की बूंदों को गीन लेना।

मेरे दिल बात ये बरसात की बूंदे कह जाती हैं,
तुम्हें पुकार कर मेरे जखम को और ताजा कर जाती हैं।
हमने तुम्हें इतना चाहा लेकिन तुम न मिले,
गलतफहमियां इतनी हुई कि हम एक ना हुए।

एहसास वो बहुत खास हो जाता है,
जब तू मेरे पास आ जाता है,
जब बारिश की बूंदे गिरती हैं हम पर,
नजारा वो बहुत खास हो जाता है।

Barish Shayari Image

sawan barish shayari

ये रिमझिम-सी बारिश जब भी आई है,
तेरे यादों को संग लायी है,
मेरे दिल दुखता है जब तू साथ नहीं मेरे,
लेकिन फिर भी अकेले गुनगुनाने का आदत है मुझमें।

कभी जोर से बरस जाती हूं,
तो कभी गूम-सी हो जाती हूं,
एक लड़की हूं ना,
मैं भी कभी-कभी बारिश बन जाती हूं।

हमें विस्वास है की आपको बारिश शायरी, barish romantic shayari, barish shayari, barish shayari , barish ki shayari download हिंदी में बहुत अच्छी लगी होगी। इसी तरह हमें फॉलो करते रहे और हमें प्यार देते रहे।

Leave a Comment