Attitude shayari status in hindi

आज तक ऐसी
कोई रानी नहीं बनी,
जिसका ये बादशाह
गुलाम हो !

attitude shayari status in hindi

जिस दिन हम बदमाश
हो गए क़यामत आ जायेगी
तुम्हारे बदमाश
होने से सब ठीक ठाक है

बुरे है हम तभी
तो जी रहे है।
अच्छे होते दुनिया
कैसे जीने देती।
समझते नहीं हो

हमारा कुछ नहीं
उखाड़ पाओगे
जो चाहे वो
कर लो।


खौफ तो आवारा
कुत्ते भी मचाते है
दहशत तो बस
हमारी काफी है।

जिन किताबों से
तूने सीखा है वो
किताब मैंने ही लिखी है
अकड़ अपने पास रख

हम एक मोहब्बत
दो बार नहीं करते
तुम लोट कर
मत आना।

शेर की आहट जंगल
हिला देती है,
और तुम हमारी
चीखने की बात करते हो

attitude status in hindi

मेरे ऐटिटूड में
इतना दम है,
की तू जल के
ख़ाक हो जायेगी


वो साथ होते
तो सुधर भी जाते
अब कोई कुछ कह
तो दे हमे।

छोड़कर उसने हमे
आवारा बना दिया
हम अब इंसान हो कर
शेरो को टक्कर देते है

मैं ऐसा हूं
मुझे मेरे दुश्मन भी
रोज याद किया
करते हैं
दुश्मनों को सज़ा देने की
एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता
बस नज़रों से गिरा देता हूँ


ऊगली मत कर
वरना पूरी जिंदिगी
गुज़र जाएगी
रोने में तेरी

तेरी ईगो तो दो दिन
की कहानी है
लेकिन मेरी अक्कड़
तो खानदानी है

सहारे ढूढ़ने की
आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी
महफ़िल के बराबर हैं।

थोड़ी इज्ज़त किया
करो हमारी…
वरना गर्ल फ्रेंड
पटा लेंगे तुम्हारी।


दिल से करते है
मोहब्बत हो या नफरत,
तभी तो यारो के यार है
और दुश्मनो के दुश्मन
शराफत की दुनिआ का
किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम
समझे या नहीं तोड़ देंगे अब

दहशत बनाओ तो
शेर जैसी वरना
खाली डराना तो
कुत्ते भी जानते हैं

वही लोग उठाते हैं
उँगलियाँ मुझ पर
जिनकी हमें छूने की
औकात नहीं मुझे

यही इलाज है मेरा बस
कि मजबूर कर दिया जाऊँ,
वरना यूँ तो किसी
की नहीं सुनी मैंने।


attitude shayari hindi

मार ही डाले जो
बे-मौत ये दुनिया वाले
हम जो जिन्दा हैं
जीने का हुनर रखते है।

हम अच्छे सही पर
लोग ख़राब कहतें हैं
इस इलाके का बिगड़ा
हुआ नवाब कहते हैं
सुनो मत पूछो
कि हम कैसे है
कभी भूल ना
पाओगे ऐसे है हम।

परख न सकोगे
ऐसी शख़्सियत है मेरी
में उन्ही के लिए हूँ
जो जाने क़दर मेरी


ये दुनिया है जनाब
महफ़िल में बदनाम
और अकेले में
सलाम करती है

जब तक तुम्हारी
जेब में पैसा है
लोग पूछेंगे तुमसे
भाई तू कैसा है

रहते हैं आस-पास ही
लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते हैं
बस ख़ाक नहीं होते


अंजाम की परवाह होती तो,
हम मोहब्बत करना छोड़ देते
पर हम छोड़ने वाले हैं नहीं
आई एम स्वैगी बॉय

मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं
पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं है उनकी पर
काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं

अभी तो हम मैदान में
उतरे भी नहीं,
और लोगों ने हमारे
चर्चे शुरू कर दिये


ये मत समझ कि
तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो आज भी
जिसे हासिल नहीं हैं हम
बदलना कौन चाहता है
यह तो साली दुनिया ही है
जो बदलने पर
मजबूर कर देती है

एक बात तो
समझ आ गई मुझे
बड़ी मंजिलों के मालिक
छोटा दिल नहीं रखा करते


कुछ लोग
अकेले खड़े होते हैं
और वह अकेले ही
सबके लिए काफी होते हैं

वक्त वक्त की बात है
आज आपका है उड़ लीजिए
कल हमारा आएगा
तो उड़ा देंगे

girl attitude status hindi

शेर को सुलाना और
हमको जगाना
किसी के बस की
बात नहीं हम हम हैं


हम तो एक समंदर हैं
हमे खामोश रहने दो
जरा जो लहर गये
तो शहर डुबो देंगे

हम अपना ऐटिटूड तो
वक्त आने पर दिखाएंगे,
शहर तू खरीद
उस पर राज़ करके हम दिखाएंगे।


1 thought on “Attitude shayari status in hindi”

Leave a Comment