खवाब की तरह बिखर जाने को दिल चाहता है
इतनी तड़प है कि मर जाने को जी चाहता है
khavaab kee tarah bikhar jaane ko dil chaahata hai
itanee tadap hai ki mar jaane ko jee chaahata hai
मुझे पसंद है मेरी मोहब्बत
जिसकी वजह से मैं सजदों तक पहुंच गया
Mujhe pasand hai meree mohabbat
jisakee vajah se main sajadon tak pahunch gaya
2 line Shayari in hindi love shayri
चांद ही नहीं देखो उसके आने पर
पूरा आसमान आया है
काश तुझे बचपन में ही मांग लिया होता
हर चीज मिल जाती थी एक बार के रोने से
Kaash tujhe bachapan mein hee maang liya hota
har cheej mil jaatee thee ek baar ke rone se

उसके सिर्फ बाल बिखरे हैं
हमारी तो जिंदगी ही बिखरी हुई है
usake sirph baal bikhare hain
hamaaree to jindagee hee bikharee huee hai
आंख बंद करके तुम्हें महसूस करने के सिवा
मेरे पास और कोई रास्ता नहीं तुमसे मिलने
aankh band karake tumhen mahasoos karane ke siva
mere paas aur koee raasta nahin tumase milane
अब हम कभी नहीं बताएंगे
कि हम नाराज हैं
Ab ham kabhee nahin bataenge
ki ham naaraaj hain
अब मैं जिस से भी मोहब्बत करूंगा
उससे करूंगा जो निभा सके
Ab main jis se bhee mohabbat karoonga
usase karoonga jo nibha sake
2 line love shayari in hindi
मैं उस से आंखें चुराने ही वाला था
कि उसने अपने बाल खोल दिए
main us se aankhen churaane hee vaala tha
ki usane apane baal khol die
वह मुझे रोता देख फिर छोड़ गया
जानते हो मेरे दिल पर क्या गुजरी थी
Wah mujhe rota dekh phir chhod gaya
jaanate ho mere dil par kya gujaree thee

मुझसे कहता है वो अब कि ऐसे वक्त ना मरना
कि मैं तुम्हें देखने भी ना पाउ मतलब हमारी मौत भी सस्ती हो गई
Mujhase kahata hai vo ab ki aise vakt na marana
ki main tumhen dekhane bhee na pau matalab hamaaree maut bhee sastee ho gaee
इश्क करो वफा करो
बाकी सब खुदा पर छोड़ दो
Ishk karo vapha karo
baakee sab khuda par chhod do
लफ्जों से मेरी मौत मुमकिन न थी
एक शख्स की बेरुखी ने मुझे तबाह कर दिया
laphjon se meree maut mumakin na thee
ek shakhs kee berukhee ne mujhe tabaah kar diya
मैं उसको ख्वाबों में भी
अब बेचैन पाता हूं
Main usako khvaabon mein bhee
ab bechain paata hoon
हमें अहमियत तक न दी गई
हम तो जान दे रहे थे
Hamen ahamiyat tak na dee gaee
ham to jaan de rahe the
2 line shayari on my love
लड़ लिया करो
लेकिन नाराज मत हुआ करो
lad liya karo
lekin naaraaj mat hua karo
आज तुम मुझे यूं याद आए हो
जैसे किसी जवान को अपना बचपन
aaj tum mujhe yoon yaad aae ho
jaise kisee javaan ko apana bachapan
दिल में जो है वही रहेगा
कौन कहता है मुझे इश्क दोबारा होगा
dil mein jo hai vahee rahega
kaun kahata hai mujhe ishk dobaara hoga
जब तुम्हारी याद आती है
तब मैं तकिये में मुंह करके सो जाता हूं
Jab tumhaaree yaad aatee hai
tab main takiye mein munh karake so jaata hoon
2 line shayari on my girlfriend
कुछ जरूरी से लोग थे
जिनको आप देखना भी नसीब नहीं
रूह उदास है
जवान नस्ल में
ना जाने किसकी बद्दुआ लग गई है
मुझे कि मुझे हँसे हुए जमाना हो गया
na jaane kisakee baddua lag gaee hai
mujhe ki mujhe hanse hue jamaana ho gaya
चाहने वालों से बेहतर होता है
एक निभाने वाला
दिल चाहता है कहीं गुम हो जाऊं
गुम होकर कहीं चुप हो जाऊ
तुम जुदा ना होना तुम जानते हो
हमें तुम्हारी जुदाई बर्दाश्त नहीं है
Tum juda na hona tum jaanate ho
hamen tumhaaree judaee bardaasht nahin hai

यह रिहाई मुझे नहीं मंजूर
अपनी आंखों से मत निकालना मुझे
yah rihaee mujhe nahin manjoor
apanee aankhon se mat nikaalana mujhe
इश्क में ना कोई कानून
ना कोई कायदा
उसको मेरी खबर ही नहीं
जिसको मेरी हर बात ही खबर रहती थी
एक ख्याल मुझे वहशत बंद कर देता है
कि मैं उसके बगैर कैसे रहूंगा
2 line shayari on gf
मैंने अपना सब कुछ
उस पर हार दिया है
अब किया न करो आंखों की बात
हम आंखों के मारे बैठे हैं
ab kiya na karo aankhon kee baat
ham aankhon ke maare baithe hain
अब हम सिर्फ
मरने के लिए जी रहे हैं
एक बात बताऊं
मोहब्बत गुनाह है
जान लेकर वह कहते हैं
कि जीते रहो
जिंदगी तुझको सदके
में गुज़ारा गया
इश्क हद से गुजरने
का ही नाम है
हमने जुगनू जुगनू कर
तेरे इंतज़ार में रात गुज़री है
इश्क करके
दिल गलती कर बैठा है
मुझे दिल से तौबा
कि प्यार दोबारा ना होगा
देखो कितना वक्त बदला है
तुम शहर में हो फिर भी तुमसे मिलने को दिल नहीं मचला
सपने रंगीन दिखाकर
जिंदगी का हर लम्हा काला कर गयी
तुम वक़्त की बात करते हो
मैंने लोगों को बदलते देखा है
You talk about time
I have seen people change
Tum vaqt kee baat karate ho
mainne logon ko badalate dekha hai
इंतजार हमेशा रहेगा
लेकिन आवाज नहीं देंगे

इतना हार चुका हूं मैं
उसको जीतने का भी दिल नहीं चाहता
itana haar chuka hoon main
usako jeetane ka bhee dil nahin chaahata
उसके हिस्से का वक्त
आज भी तन्हा गुजरता है
usake hisse ka vakt
aaj bhee tanha gujarata hai
हमको तुमसे बढ़कर
अब कोई जान से प्यारा ना होगा
लोग अनजान को जान बनाकर
भुला देते हैं
उसके जाने के बाद
मैं अपनी खुशियों पर भी रोया हु
मैं समझा था तुम हो
तो क्या और मांगू
बेवफाई में घबराया नहीं
मुस्कुरा जाता है
मैं पूरी दुनिया छोड़कर
सिर्फ उसे ही मांगता हूं
तुम ये मानते क्यों नहीं
मेरा इश्क़ है तुमसे दिललगी नहीं
tum ye maanate kyon nahin
mera ishq hai tumase dilalagee nahin
उसके जाने के बाद
मुझे हर लफ्ज़ चुभता है
2 line shayari on meri saans ho tum
सिर्फ मुझे ही नहीं
मेरी हर सांस को तेरी कमी है
एक भी वजह ना दे गई
वह जाने की
मैं मरूंगा भी तो आंखें खोल कर
कुछ इतनी शिद्दत से मुझे तुम्हारा इंतजार है
main maroonga bhee to aankhen khol kar
kuchh itanee shiddat se mujhe tumhaara intajaar hai
उसके साथ जन्नत से भी
प्यारा जहान था मेरा
मेरी जिंदगी का
सबसे खूबसूरत हिस्सा थी वह
कितने गम ले आए हैं
हम तो तेरी चौखट पर
बंदा वफादार हो तो
लोग पागल कहते हैं
Banda vaphaadaar ho to
log paagal kahate hain
2 line shayari on hmesa pyar karunga
आज भी कैद है
उसकी आंखों में मेरा हर लफ्ज़
मेरे अलावा मुझसे जुड़ी
हर चीज़ रंग बिरंगी है
एक जमाना हो गया
उससे बिछड़े
एक जमाना हो गया
उससे मिले
हर बवाल का जिम्मेदार
अब मुझ को ही वह बताती हूं
अब तेरा नाम सुनकर
अज़ीयत नहीं होती मुझे
इतना भागा हूं तेरे पीछे
कि मेरे पैरों में छाले पड़ गए
मेरा हाल सिर्फ
मेरा रब जानता है
2 line shayari on sad staus
एक तेरे लिए ही
मै सुधर गया था
अब हम टुकड़ों
में जीते हैं
मेरी रूह अब कहती है
मैं अधूरा हूं
उसके बाद उसका होकर
रहना ही मोहब्बत है
आज भी जिंदा है मुझमे
तेरे जिस्म की खुशबू
पूरे भरे हुए हैं
तेरी यादों से मेरे कमरे
सितम तो यह है कि
उसे अब मेरी परवाह नहीं
मुझे आज भी याद आता है
उसका इस कदर दिल कश होना
2 line shayari on miss you
एक नाम पर अटक जाती है
आज भी साँसें मेरी
उसके जाने के बाद
मैं अब तन्हाई पसंद बंदा हूं
अगर दिल पर मेरी मर्जी चली
तो सबसे पहले भुला दूंगा तुम्हें
agar dil par meree marjee chalee
to sabase pahale bhula doonga tumhen
Hope guys aap sabko hamari shayari 2 line shayari attitude , 2 line shayari in hindi, 2 line status in hindiattitude shayari 2 line, pasand aayi hogi. kindly hamre website ko follow kare taki hamre sare notification aapko milti rahe, Ise bookmark kar le. Iske alawe ham sab yaha daily kuch best shayri ke sath aate hai .

मेरा नाम हरि शंकर है। जो की झारखण्ड के एक छोटे से गांव में रहता हूँ। मैं GirlShayari.com का संस्थापक हूँ। मैंने इस वेबसाइट में सभी प्रकार की हिंदी शायरी को लिखने की कोशिश की है। आप अपने कमेंट करके मेरा हौसला बढ़ाए।
1 thought on “100 Best 2 line Shayari in hindi | 2 line Shayari in Urdu”